पंजाब में मुख्य चुनाव अधिकारी हुए कोराना संक्रमित

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। पंजाब में विधानसभा के चुनाव होने हैं, चुनाव की तारीखों का भी ऐलान हो गया है। लेकिन इससे पहले पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ एस करुणा राजू कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी जनकारी खुद उन्होंने दी है। डॉ. एस. करुणा राजू एसिम्प्टोमैटिक हैं और उनमें किसी तरह के लक्षण नहीं हैं। 

ये खबर ऐसे समय में आई है जब एक दिन पहले ही पंजाब में विधानसभा चुनाव की तारीखों की एलान हुआ है। चुनाव आयोग ने शनिवार को पंजाब में विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा की थी। राज्य में 14 फरवरी को एक ही चरण में मतदान होंगे और 10 मार्च को वोटों की गिनती होगी।

पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ एस करुणा राजू ने शनिवार को देश भर में बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर राजनीतिक दलों को फिजिकल रैलियों के बजाय वर्चुअल रैलियों का विकल्प चुनने के लिए प्रोत्साहित किया था। उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए, राजू ने कहा था, “कोविड-19 के ओमिक्रॉन वैरिएंट की उभरती चुनौती को ध्यान में रखते हुए, सभी से अनुरोध है कि कोविड उपयुक्त व्यवहार का अनिवार्य रूप से पालन करें।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here