कार प्लांट के कर्मचारियों में कोरोना का डर, Hyundai ने चेन्नई के प्लांट को 5 दिनों के लिए किया बंद

कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव की लिए हुंडई मोटर्स इंडिया 25 मई से अपने चेन्नई निर्माण संयंत्र को पांच दिनों तक बंद रखेगी। कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया कि कर्मचारियों की कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप से कर्मचारियों को सुरक्षित रखने के लिए कंपनी 25 मई से 29 मई, 2021 तक प्लांट को बंद रखेगी।

तमिलनाडु में बढ़ा लॉकडाउन

बता दें कि तमिलनाडु को देश का ऑटो मैन्युफैक्चरिंग हब कहा जाता है। तमिलनाडु सरकार ने कोरोना की स्थिति को देखते हुए पिछले हफ्ते राज्य में लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया है। हालांकि, वाहन कंपनियों को कुछ दिशानिर्देश के साथ उत्पादन जारी रखने की छूट दी गई है। तमिलनाडु देश में कोरोना से सर्वाधिक पीड़ित राज्यों में से एक है, जहां प्रतिदिन कोरोना के 30,000 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here