महिंद्रा जल्द करने जा रही बड़ा धमाका, बाजार में सस्ती थार होगी लॉन्च, जानिए डिटेल

नई दिल्लीः कोरोना संक्रमण काल की दूसरी लहर में लोगों की जिंदगी के साथ-साथ ऑटोमोबाइल कंपनियों को भी खासा नुकसान भुगतना पड़ रहा है। हालात यह है कि ऑटो कंपनियों ने अपने प्लांट भी कुछ दिनों के लिए बंद कर दिए हैं। नुकसान का भुगतान करने को ऑटोमोबाइल कंपनियां नए-नए वेरिएंट की लॉन्चिंग कर रही हैं। 

बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों में शुमार महिंद्रा नए-नए वेरिएंट की लॉन्चिंग कर रही हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी अपनी पॉप्युलर ऑफरोडर महिंद्रा थार का नया बेस वेरियंट ला रहा है। 

कंपनी इस कार को लोवर कैपेसिटी इंजन के साथ बाजार में उतारने वाली है। थार के इस बेस वेरियंट में 1.5 लीटर, 3 सिलिंडर इंजन दिया जाएगा साथ ही यह कार मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आएगी। यह कार 4 वील ड्राइव के साथ नहीं आएगी। कार में रियर वील ड्राइव सिस्टम दिया जाएगा।

जानिए कीमत

नई थार के बारे में कीमत की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है पर चूंकि यह कम पावरफुल इंजन के साथ आएगा और लाइन अप का बेस वेरियंट होगा तो माना जा रहा है कि यह थार लाइन अप का सबसे सस्ता मॉडल हो सकता है।

थार के इस बेस वेरियंट में 1.5 लीटर, 3 सिलिंडर इंजन दिया जाएगा साथ ही यह कार मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आएगी। यह कार 4 वील ड्राइव के साथ नहीं आएगी। कार में रियर वील ड्राइव सिस्टम दिया जाएगा।

इस कार को हाल ही में क्रैश टेस्ट किया गया Global NCAP क्रैश टेस्ट में इस कार को 4 स्टार रेटिंग मिली है। इसके अलावा यह कार साइड इंपैक्ट क्रैश टेस्ट में भी पास रही। महिंद्रा थार को चाइल्ड प्रेटक्शन रेटिंग में भी 4 स्टार मिले। अडल्ट ऑक्युपेंट प्रटेक्शन के लिए कार को 17 में से 12.52 पॉइंट्स मिले। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here