गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी ने नौ नन्हीं कन्याओं के धोए पैर, कराया भोजन

चैत्र नवरात्र के समापन पर आज पूरे देश में धूमधाम से राम नवमी मनाई गई। इस अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी योगी आदित्यानाथ ने बतौर गोरक्षपीठाधीश्वर गोरखनाथ मंदिर में पूरे विधि-विधान से नवमी पूजन किया। फिर कन्याओं की पूजा भी की।

Gorakhpur, CM Yogi worshiped nine girls in Gorakhnakh temple and fed them with his own hands.

सीएम योगी ने मंदिर में करीब एक घंटे तक पूजा की और कन्याओं के पैर धोए व बटुक भैरवों की भी पूजा की। कन्या पूजन भी वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हुआ।

Gorakhpur, CM Yogi worshiped nine girls in Gorakhnakh temple and fed them with his own hands.

पूजा-हवन के बाद मुख्यमंत्री ने कन्याओं को खुद अपने हाथ से भोजन कराया। पूजन आदि से पहले योगी आदित्यनाथ ने कुछ समय मठ में आने वाले लोगों के साथ गुजारा फिर मठ स्थित शक्ति पीठ पहुंचकर हवन-पूजन किया।

Gorakhpur, CM Yogi worshiped nine girls in Gorakhnakh temple and fed them with his own hands.

सीएम योगी ने मठ के पूजन कक्ष में मौजूद अन्य कन्याओं को भी खुद से भोजन कराया। इसके बाद उन्हें दक्षिणा देकर उनकी विधि पूर्वक विदाई की।

Gorakhpur, CM Yogi worshiped nine girls in Gorakhnakh temple and fed them with his own hands.

वह दोनों नवरात्रों पर कन्या पूजन करते हैं। यह प्रक्रिया तब से चल रही है जब वह सीएम नहीं थे।

Gorakhpur, CM Yogi worshiped nine girls in Gorakhnakh temple and fed them with his own hands.

कन्याओं की विदाई के साथ ही गोरखनाथ मंदिर में गोरक्षपीठाधीश्वर के हाथों होने वाली नवमी की पूजा संपन्न हुई।

Gorakhpur, CM Yogi worshiped nine girls in Gorakhnakh temple and fed them with his own hands.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कन्याओं के पूजन अर्चन के बाद उन्हें अपने हाथों से भोजन भी करवाया। वर्ष के दोनों नवरात्रों में सीएम योगी ऐसे ही कन्याओं की पूजा कर उन्हें भोजन करवाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here