विवादों के घेरे में कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा, राइट विंग यू ट्यूब चैनल से है पुराना नाता

प्रदेश में कांग्रेस की दूसरी सूची विवादों में घिरती नजर आ रही है। जयपुर शहर से कांग्रेस ने जिन सुनील शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया उनके लिंक यू ट्यूब चैनल जयपुर डायलॉग्स के साथ सामने आ रहे हैं। यह एक राइट विंग चैनल माना जाता है। कहा जा रहा है कि सुनील शर्मा का नाम पहले जयपुर डायलॉग्स के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में भी शामिल था।

जयपुर शहर लोकसभा सीट के टिकट को लेकर कांग्रेस की भारी किरकिरी हो रही है। इतने लंबे मंथन के बाद कांग्रेस ने जिन सुनील शर्मा को यहां से टिकट दिया है, उनके संबंध एक राइट विंग यू ट्यूब चैनल के साथ सामने आ गए हैं। अब कांग्रेस के ही लोग उनके पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर सवाल पूछ रहे हैं कि इतने मंथन के बाद भी क्या कांग्रेस को यही नाम मिला?

सुनील शर्मा जयपुर डायलॉग्स चैनल से लंबे समय तक जुड़े रहे हैं। उनके इस फोरम के डायरेक्टर होने के प्रमाण भी हैं और वे यू ट्यूब चैनल पर कई वीडियो और चर्चाओं में शामिल होते रहे हैं। इस चैनल पर सुनील शर्मा के कई वीडियो हैं, जिनमें वे स्वतंत्रता आंदोलन, हिंदुत्व और गांधी से लेकर सभ्यताओं आदि पर चर्चा करते रहे हैं। आपको बता दें कि ‘जयपुर डायलॉग्स’ का प्रमुख चेहरा रिटायर्ड आईएएस संजय दीक्षित कांग्रेस और राहुल गांधी के कट्टर आलोचक हैं। 

सोशल मीडिया पर वरिष्ठ पत्रकार त्रिभुवन लिखते हैं कि एक कांग्रेसी नेता ने उनसे कहा कि ये लोग सुनील शर्मा को क्यों निशाने पर ले रहे हैं? उन्होंने कहा कि प्रह्लाद गुंजल ने कितनी गालियां सोनिया, राहुल और कांग्रेस को दीं। राहुल कस्वां ने भी कितनी ही गालियां दीं। भाजपा से आ रहे किस नेता ने क्या नहीं कहा?  लेकिन कांग्रेस में आने के बाद भी इन लोगों ने मोदी, आरएसएस और भाजपा की आलोचना नहीं की। ये कैसी पार्टी है? आप ही बताइए। हम तो बोल भी नहीं सकते। किसे कहें और कौन सुने।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here