कांग्रेस का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- जीएसटी दर घटाने में की देर, अब बचा सिर्फ जबानी खर्च

नई दिल्लीः कांग्रेस ने कोविड के उपचार में काम आने वाली दवाओं और उपकरणें से जीएसटी की दरों में कटौती किए जाने के फैसले को लेकर शनिवार को आरोप लगाया कि यह कदम उठाने में देर की गई और अब सरकार सिर्फ जबानी जमा खर्च कर रही है।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘ न्याय में देरी न्याय से इनकार है। राहत में देरी भी राहत से इनकार है। फरवरी से मई के बीच लाखों लोगों की मौत हुयी और उस समय मोदी सरकार, वित्त मंत्री और जीएसटी परिषद ने जीएसटी दर घटाने के लिए बार बार किए आग्रह को नजरअंदाज किया। अब यह सब सिर्फ जबानी जमा खर्च है।”

गौरतलब है कि जीएसटी परिषद ने कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच इस महामारी के इलाज में काम आने वाली कुछ दवाओं और उपकरणों पर कर की दर में कटौती का फैसला किया है। हालांकि, कोविड के टीके पर पांच प्रतिशत की कर की दर ही बनी रहेगी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में शनिवार को हुई जीएसटी परिषद की 44वीं बैठक में कोविड-19 के इलाज में काम आने वाली दवाओं रेमडेसिविर और टोसिलिजुमैब तथा ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर और अन्य उपकरणों पर कर की दर को घटाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here