पीएम मोदी ने 47वें जी-7 शिखर सम्मेलन के आउटरीच सत्र को किया संबोधित, दिया ‘वन अर्थ, वन हेल्थ’ का मंत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के कॉर्नवाल में आयोजित हो रहे जी7 शिखर सम्मेलन को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया. वह 12 और 13 जून को संपर्क (आउटरीच) सत्रों में डिजिटल माध्यम से हिस्सा ले रहे हैं. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने ‘एक पृथ्वी-एक स्वास्थ्य’ का मंत्र दिया.

पीएम कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति को देखते हुए ब्रिटेन (UK) नहीं जा सके. वह जिन तीन सत्रों में शिरकत कर रहे हैं, उनकी थीम है- बिल्डिंग बैक स्ट्रॉन्ग, बिल्डिंग बैक टूगेदर, बिल्डिंग बैक ग्रीनर. जी7 का अध्यक्ष होने के नाते ब्रिटेन ने भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया और दक्षिण अफ्रीका को आमंत्रित किया है.

सत्र के दौरान प्रधानमंत्री ने भारत में कोविड संक्रमण की हालिया लहर के दौरान जी7 और अन्य मेहमान देशों द्वारा दिए गए समर्थन की सराहना की. उन्होंने महामारी से लड़ने के लिए भारत के ‘समग्र समाज’ के दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला और सरकार, इंडस्ट्री और सिविल सोसाइटी के सभी स्तरों के प्रयासों की भी चर्चा की।

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन और जर्मनी की चांसलर की हुई मुलाकात

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ब्रिटेन में जी-7 सम्मेलन से इतर मुलाकात की. मर्केल के एक प्रवक्ता स्टीफन सीबर्ट ने कार्बिस बे में एक मेज पर बैठे दोनों नेताओं की तस्वीरें ट्वीट कीं. तस्वीरों के साथ लिखा, ‘जी7 सम्मेलन के दूसरे दिन दोपहर के समय चांसलर ने अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन से मुलाकात की.’

हालांकि प्रवक्ता ने दोनों नेताओं के बीच हुई चर्चा के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. मर्केल अगले महीने अमेरिका के दौर पर जा सकती हैं, जहां वह वाशिंगटन में बाइडन से मुलाकात करेंगी. बाइडन ने इस सप्ताह की शुरुआत में मर्केल को व्हाइट हाउस आने का न्योता भेजा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here