चंडीगढ़ / जालंधर , जेएनएन। पंजाब में काेरोना वायरस Covid -19 कहर बरपा रहा ह। राज् में कोरोना वायरस से लोगों की मौतों की संख्या कम नहीं हो पा रही है। इसके साथ की कोरोना संक्रमित लोग भी काफी संख्या में मिल रहे हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना से 69 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही 1882 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए इस राहत की बात यह रही कि राज्य में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच कोरोना के नए मामलों के मुकाबले में कोरोना को मात देने वालों की संख्या ज्यादा रही। एक दिन मेें रिकार्ड 2307 लोग ठीक हुए।
1882 नए मामले आए सामने, एक एसआइ सहित 69 की मौत
सोमवार को राज्य में जहां सक्रिय मामलों की संख्या 16580 थी वह मंगलवार को कम होकर 16086 रह गई। राज्य में एक दिन में 28688 टेस्ट किए गए और कोरोना के 1882 नए मामले रिपोर्ट हुए। लुधियाना में सबसे ज्यादा 311, जालंधर में 245, अमृतसर में 230, पटियाला में 183, मोहाली में 168, बठिंडा में 131 और गुरदासपुर में 103 लोग संक्रमित पाए गए।