मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को महोबा के पुलिस अधीक्षक मणि लाल पाटीदार को निलंबित कर दिया है। अरुण कुमार श्रीवास्तव महोबा के नए कप्तान बनाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि एसपी मणिलाल पाटीदार पर छह लाख रुपये मांगने का आरोप लगाकर वीडियो वायरल करने वाले कबरई के क्रशर व्यापारी को अज्ञात लोगों ने मंगलवार की दोपहर गोली मार दी थी। गले में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल व्यापारी को जिला अस्पताल से कानपुर रेफर किया गया है। सूचना पर एएसपी ने अस्पताल पहुंचकर जांच की। महानिरीक्षक के. सत्यनारायण ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया था।