दक्षिण व पूर्वी दिल्ली में हर 5वें शख्स को कोरोना

कोरोना के मामले बढ़ने के साथ दिल्ली में संक्रमण दर भी बढ़ रही है। सबसे ज्यादा मामले दक्षिणी व पूर्वी दिल्ली से मिल रहे हैं, यहां हर पांचवां व्यक्ति संक्रमित पाया जा रहा है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार संक्रमण दर के मामले में दक्षिणी दिल्ली सबसे ऊपर और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली सबसे नीचे है।

26 मार्च से एक अप्रैल के बीच संक्रमण दर सबसे ज्यादा दक्षिणी दिल्ली में 21.55 फीसदी व सबसे कम दक्षिण-पश्चिम में 3.74 फीसदी रही। बढ़ते मामलों के संबंध में डॉक्टरों का कहना है कि मौसमी बीमारी के साथ कोरोना के मामलों में भी उछाल आया है। कोरोना के नए वेरिएंट के कारण मामलों में तेजी का रुख है, लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं। यह लोगों को ज्यादा गंभीर नहीं कर रहा। हालांकि, उन लोगों को विशेष रूप से सतर्क रहने की जरूरत है, जिन्हें पहले से कोई अन्य गंभीर बीमारी है।

कहां क्या स्थिति

जिलासंक्रमण दर
दक्षिणी दिल्ली21.55 फीसदी
पूर्वी दिल्ली21.15 फीसदी
मध्य दिल्ली17.77 फीसदी
दक्षिण-पूर्व दिल्ली16.70 फीसदी
उत्तर-पश्चिम दिल्ली14.39 फीसदी
पश्चिम दिल्ली14.04 फीसदी
उत्तर दिल्ली12.50 फीसदी
नई दिल्ली12.31 फीसदी
शाहदरा9.73 फीसदी
उत्तर-पूर्वी दिल्ली9.09 फीसदी
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली3.74 फीसदी

बढ़ रहे सक्रिय केस
कोरोना के मामले बढ़ने के साथ एक्टिव केस भी बढ़ रहे हैं। शनिवार देर रात तक के रिकॉर्ड के अनुसार दिल्ली में 1261 मरीज मिल चुके हैं। हालांकि, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ी है, लेकिन संक्रमित के मुकाबले यह आधे हैं। ऐसे लोगों को मास्क जरूर पहनना चाहिए। मास्क पहनने से वह खुद को सुरक्षित रखने के साथ परिवार को भी सुरक्षित रख सकते हैं।

अधिकतर जगहों पर बंद है हेल्पलाइन
अलर्ट जारी होने के बाद भी दिल्ली के कई अस्पतालों के हेल्पलाइन नंबर काम नहीं कर रहे हैं। कोरोना के उपचार के लिए सभी अस्पतालों ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। लोकनायक अस्पताल के 8929834864, 8929834874, 8929834884 नंबर पर दोपहर दो बजे बात नहीं हो पाई जबकि यह दिल्ली का सबसे बड़ा कोरोना अस्पताल रहा है। लेडी हार्डिंग के 01123498269 हेल्पलाइन नंबर पर फोन करने पर यह अमान्य है कि आवाज सुनाई दे रही थी। हालांकि, कई अस्पतालों के हेल्पलाइन नंबर पर फोन करने से सूचना मिली। डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के 01123365525 नंबर, बुराड़ी स्थित अस्पताल के 8750024010 नंबर, पूर्वी दिल्ली के जीटीबी के 8595948019 नंबर पर बात हुई और मरीज को लाने को कहा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here