देश में कोरोना मरीजों की संख्या 82 लाख के पार, 24 घंटे में 45,231 नए केस सामने आए, 496 की मौत

भारत में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 82 लाख़ से ज़्यादा मामले सामने आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 45 हज़ार 230 मामले दर्ज किए गए हैं. जिसके साथ देश में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 82 लाख 29 हज़ार 313 हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 496 मौतें दर्ज की गई हैं. जिसके साथ देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 1 लाख 22 हज़ार 607 हो गया है. 

हालांकि राहत की बात यह है कि कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव मामले कई महीनों में पहली बार 6 लाख से नीचे बने रहे हैं. देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 5 लाख 61 हज़ार 908 एक्टिव मामले हैं, जो कुल मामलों का 6.97 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में एक्टिव मामलों में 8550 की कमी आई है. वहीं देश में अब तक 75 लाख 44 हज़ार 798 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब रहे हैं. देशभर में पिछले 24 घंटे में 53 हज़ार 285 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गए. 

देश के दस राज्‍यों में कोरोना संक्रमण की दर केंद्र सरकार को टेंशन दे रही है. सोमवार को जो नए मामले सामने आए, उनमें से करीब 77 फीसदी मामले सिर्फ 10 राज्‍यों में से मिले हैं. पिछले 24 घंटे में केरल,  महाराष्‍ट्र, और दिल्‍ली में सबसे ज़्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं.

पिछले 24 घंटे में केरल में कोरोना संक्रमण के 7 हज़ार नए मामले सामने आए हैं, वहीं महाराष्ट्र में भी केरल के बराबर ही नए मामलों की पुष्टि हुई है. वहीं राजधानी दिल्ली में 5 हज़ार से ज़्यादा नए केस पाए गए हैं.    

स्वास्थ मंत्रालय ने रविवार को कहा था कि देश में प्रति मिलियन कोरोना मामले दुनिया में सबसे कम हैं. भारत में औसतन प्रति मिलियन पर 5,930 कोरोना केस हैं. मंत्रालय ने ये भी कहा था कि देश के 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में राष्ट्रीय औसत की तुलना से भी कम मामले हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here