डायरेक्टर राजकुमार संतोषी को कोर्ट ने सुनाई 2 साल की सजा, जानें मामला

फिल्म निर्माता राजकुमार संतोषी को जामनगर कोर्ट ने चेक बाउंस मामले में दो साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही 2 करोड़ का जुर्माना भी लगाया है। दरअसल, राजकुमार संतोषी एक फिल्म लेकर आने वाले हैं, जिसका नाम है ‘लाहौर 1997’। इस फिल्म में अभिनेता सनी देओल और प्रीति जिंटा नजर आएंगे।

क्या है पूरा मामला
जामनगर के एक उद्योगपति और शिपिंग मैग्नेट अशोक लाल ने दावा किया कि उन्हें फिल्म निर्माता से 10 लाख रुपये के 10 चेक मिले। जिनकी कुल कीमत 1 करोड़ रुपये थी। वह बाद में बाउंस हो गए। मामले में कारोबारी के वकील पीयूष भोजानी ने शनिवार को सजा की पुष्टि की।

वकील के मुताबिक, लाल ने राजकुमार संतोषी की फिल्म में 1 करोड़ रुपये का योगदान दिया था. इस रकम को चुकाने के लिए संतोषी ने कथित तौर पर उन्हें 10 लाख रुपये के 10 चेक भेजे। एक बार जब चेक निर्धारित समय सीमा के भीतर बैंक में जमा कर दिए गए, तो वे बाउंस हो गए, व्यवसायी ने आरोप लगाया कि उन्होंने पहले इस मामले पर फिल्म निर्माता के साथ संपर्क स्थापित करने की कोशिश की।

हालांकि, उन्होंने दावा किया कि फिल्म निर्माता के साथ संपर्क स्थापित करने के सभी प्रयास विफल रहे जिसके बाद उन्होंने नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत मुकदमा दायर किया। शनिवार को मामले में सुनवाई के दौरान अदालत ने संतोषी को दो साल की जेल की सजा का आदेश दिया, साथ ही उसे व्यवसायी से दोगुनी राशि चुकाने को कहा।

संतोषी की आने वाली फिल्म ‘लाहौर 1947’ का निर्माण आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले किया जा रहा है। यह प्रोजेक्ट पहली बार सनी देओल, संतोषी और आमिर खान के सहयोग का प्रतीक है। यह फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस (एकेपी) के तहत 17वें उद्यम को भी चिह्नित करेगी। राजकुमार संतोषी और सनी देओल ने पहले मिलकर बॉक्स ऑफिस पर ‘घायल’, ‘दामिनी’ और ‘घातक’ जैसी तीन हिट फिल्में दी थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here