योगी का नाम लेते ही अपराधियों के दिल की धड़कने होती हैं तेज : राजनाथ

लखनऊ। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में उत्तर प्रदेश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है और इसे अब उत्तम प्रदेश बनने से कोई नहीं रोक सकता है। योगी धार्मिक अनुष्ठान के साथ विकास के नए मानदंड स्थापित करने का काम करते जा रहे हैं। योगी ने उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सारी योजनाओं का अक्षरशःवरण किया है। कोरोना संकट में सीएम योगी की भूमिका की पूरी दुनिया मे प्रशंसा हुई। पूरी दुनिया ने माना कि भारत में उत्तर प्रदेश एक

ऐसा राज्य है जहां के मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी के मार्गदर्शन कोरोना की चुनौती को स्वीकार कर उस पर सफलतापूर्वक नियंत्रण पाया। कोविड टीकाकरण में भी यूपी का कार्य उल्लेखनीय है। योगी जी मे सत्ता की शक्ति के साथ दृढ़ इच्छाशक्ति है। राजनाथ सिंह शुक्रवार को महराजगंज के चौक बाजार स्थित महाविद्यालय में राष्ट्र संत गोरक्षपीठाधीश्वर ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की भव्य प्रतिमा के अनावरण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कभी उत्तर प्रदेश में गुंडे वर्दी पर भारी पड़ते थे आज वर्दीधारी उन गुंडों पर भारी हैं।

योगी की सरकार ने अपराधियों की 18600 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। अपराधियों का मनोबल तोड़ना और सज्जनों का मनोबल बढ़ाना ही सत्ता का धर्म है और सीएम योगी आदित्यनाथ यही कर रहे हैं। रक्षा मंत्री ने कहा कि नींद में भी उत्तर प्रदेश ही नहीं भारत का कोई माँ का लाल यह नहीं कह सकता कि योगी जी के शासनकाल में कहीं भ्रष्टाचार हुआ हो।

यदि हम उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना चाहते हैं तो कानून व्यवस्था इसकी पहली शर्त है। इस सच्चाई को कोई भी नहीं नकार सकता, यहां तक हमारे विरोधी भी, कि यूपी में योगी आदित्यनाथ एक ऐसी शख्सियत हैं जिनका नाम लेते ही अपराधियों का दिल धड़कने लगता है। रक्षा मंत्री ने उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के विकास कार्यों की जमकर तारीफ की। कहा कि हर जिले में मेडिकल कॉलेज, सात नए विश्वविद्यालयों की स्थापना, 42 लाख लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा आदि कितने ऐसे काम हैं जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता।

रक्षा मंत्री ने कहा कि 2014 में देश में एक ऐतिहासिक परिवर्तन हुआ। जनता ने बहुमत के साथ नरेंद्र भाई मोदी दिल्ली में स्थापित किया। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। अंतरराष्ट्रीय जगत में भारत का मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सूझबूझ देखिए 2017 में जब उत्तर प्रदेश की कमान सौंपने की बात आई तो उन्होंने योगी आदित्यनाथ का चुनाव या ना आज सर्व स्वीकार्य है।

सेना को मुंहतोड़ जवाब देने की पूरी छूट, इजाजत लेने की जरूरत नहीं

रक्षा मंत्री विधायक आज भारत कमजोर नहीं दुनिया का ताकतवर देश है। सेना को हमने हिदायत दे रखी है पहला आक्रमण हम नहीं करेंगे। यह हमारे देश का प्राचीन इतिहास रहा है लेकिन किसी ने भी आक्रमण करने की पहल की तो सेना को किसी का इजाजत लेने की जरूरत नहीं है। आक्रमण करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। आज कोई भी हमारी एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं कर सकता है।

योगी के रूप में भविष्य को गर्भ में ही देख लिया था महंत अवेद्यनाथ ने

रक्षा मंत्री ने कहा कि पूज्य महंत अवेद्यनाथ ने राष्ट्रीयता, सामाजिक समरसता और समाज को जोड़ने का काम किया, योगी आदित्यनाथ उन्हीं के मार्ग पर चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य के गर्भ में क्या है उसे संत देख लेते हैं। महंत अवेद्यनाथ भी ऐसे ही थे।उन्होंने ऐसा उत्तराधिकारी चुना जो सनातन संस्कृति की रक्षा कर सके, सामाजिक समरसता का लक्ष्य प्राप्त कर सके और जरूरत पड़ने पर उत्तर प्रदेश का नेतृत्व भी कर सके। ये सारे कार्य योगी जी कर रहे हैं। रक्षा मंत्री ने कहा कि मैंने बहुत प्रतिमाओं का अनावरण देखा। सामान्यतः उसके अनावरण में लोगो की बहुत ज्यादा रुचि नही होती लेकिन यहां जिस तरह लोग ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में शांत चित्त से बैठे हैं, ये सनातन धर्म व संस्कृति के प्रति आस्था को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि मैं 20-21 वर्ष का था तभी से ही महंत अवेद्यनाथ का सानिध्य और आशीर्वाद मिलता रहा। बताया कि 1978 में जब मैं गोरखपुर विश्वविद्यालय से एमएससी कर रहा था, तब कश्मीर के अलगाववादियों ने भारत के एक प्लेन की हाईजैकिंग कर ली। मैंने एक छात्र संगठन बनाया था, जनता में रोष था। हमनें महंत जी से मिलकर गोरखपुर बंद करवाने के लिए आग्रह किया। उन्होंने कहा कि ठीक है, लेकिन किसी को दिक्कत या किसी के साथ अशिष्टता नहीं होनी चाहिए। उनके मार्गदर्शन में गोरखपुर पूरी तरह बंद रहा।


रक्षा मंत्री ने कहा कि नाथ सम्प्रदाय ने समाज को जोड़ने का कार्य किया है। अयोध्या के मंदिर आंदोलन में गोराक्षपीठ की भूमिका का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि का इतिहास महंत दिग्विजयनाथ और महंत अवेद्यनाथ से सुशोभित होगा। उन्होंने कहा कि भारत की सनातन संस्कृति छुआछूत के विरोध में सामाजिक समरसता को बढ़ाती है। यह संस्कृति वसुधैव कुटुंबकम की है और नाथ संप्रदाय व गोरक्षपीठ ने यही संदेश आगे बढ़ाया है।

मल्टीपल रोल वाले है योगी

रक्षा मंत्री ने कहा कि अपनी एमएससी की पढ़ाई के दौरान मैंने डबल रोल वाली राम और श्याम फ़िल्म देखी थी। किसी एक्टर का डबल रोल तो देखा था लेकिन आज मैं योगी आदित्यनाथ को डबल नहीं मल्टीपल रोल में देखता हूँ। यह अदभुत रोल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here