मैनचेस्टर सिटी में शामिल हुए क्रिस्टियानो रोनाल्डो, युवेंटस क्लब का छोड़ा साथ

दुनिया के दिग्गज फुटबॉलरों में शुमार पुर्तगाल के सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो मैनचेस्टर यूनाइटेड में शामिल हो गए हैं. उन्होंने युवेंटस क्लब का साथ छोड़ दिया है. 36 साल के रोनाल्डो ने आज युवेंटस क्लब की टीम का अपना लॉकर खाली कर दिया और साथी खिलाड़ियों के साथ आखिरी बार मैदान पर अभ्यास किया.

इंग्लैंड के बड़े क्लबों में से एक मैनचेस्टर यूनाइटेड ने इसकी पुष्टि करते हुए बयान जारी किया है. रोनाल्डो इटली के क्लब युवेंटस से 2018 में जुड़े थे. इस क्लब के लिए उन्होंने 98 मैचों में 81 गोल किए हैं. बता दें कि मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ क्रिस्टियानो रोनाल्डो की यह दूसरी पारी है.

युवेंटस के कोच मासिमिलियानो अलेग्री ने आज कहा, “क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कल मुझसे कहा कि उनकी आगे युवेंटस की तरफ से खेलने की योजना नहीं है. इसलिए उन्हें शनिवार के मैच के लिए एम्पोली के खिलाफ नहीं बुलाया जाएगा.”

मैनचेस्टर यूनाइटेड ने किया था रोनाल्डो से संपर्क

बीते गुरुवार को ही साफ हो गया था कि मैनचेस्टर यूनाइटेड ने रोनाल्डो के एजेंट से संपर्क किया था, लेकिन तब दोनों के बीच कोई एग्रीमेंट नहीं हो पाया था. बताया जा रहा था कि युवेंटस रोनाल्डो के लिए 29 मिलियन यूरो (लगभग 252 करोड़ रुपये) की कीमत हासिल करना चाहती है. हालांकि, यूनाइटेड 36 साल के इस स्टार खिलाड़ी के लिए कोई कीमत नहीं चुकाना चाहती है. युवेंटस के साथ कॉन्ट्रैक्ट बचा होने के कारण रोनाल्डो के लिए यह बड़ी समस्या बन गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here