रोज़ 4 क्विंटल गालियां !

गुजरात में पहले चरण के मतदान में 89 विधानसभा सीटों के लिए 1 दिसम्बर को 60.20 प्रतिशत वोट पड़े जबकि पिछले चुनाव में 67.23 प्रतिशत मतदान हुआ था। पहले दौर का मतदान सम्पन्न होने के साथ दूसरे दौर के लिए प्रचार का घमासान जारी रहा।

दूसरे दौर के जनसंपर्क अभियान के तहत नरेन्द्र मोदी ने 16 सीटों के क्षेत्र को कवर करते हुए अहमदाबाद में 54 किलोमीटर का मेगा रोड शो निकाला तो दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बड़ोदरा के बाघोडिया में कांग्रेस की रैली को संबोधित किया।

श्री खरगे ने कहा कि मोदी झूठों का सरदार और रावण बताये जाने पर चिढ़ते हैं लेकिन जब तक मोदी सोनिया गांधी, प्रियंका व राहुल को रोजाना चार क्विंटल गालियां नहीं दे लेते, उनका खाना हजम नहीं होता।

कांग्रेस अध्यक्ष श्री खरगे ने यह भी कहा कि नरेन्द्र मोदी साढ़े तेरह साल गुजरात के मुख्यमंत्री रहे, 8 वर्षों से प्रधानमंत्री हैं, वे अब भी गरीब कैसे रह सकते हैं?

श्री खरगे की परेशानी यह है कि उन्हें 10 जनपथ का हुक्म बजाना है। खरगे यह कैसे भूल गए कि चौकीदार चोर है के नारे लगवाने पर सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को कैसे फटकार लगाई थी।

यह माना कि कांग्रेस की नेतागिरी करते-करते खरगे जी 5000 करोड़ रुपये की विपुल संपत्ति के मालिक बन गए किन्तु कांग्रेस में तो बाबू राजेन्द्र प्रसाद, लाल बहादुर शास्त्री, गुलजारीलाल नन्दा, रफी अहमद किदवई जैसे अकिंचन नेता रहे हैं जो बड़े पदों पर रहते हुए भी आने-पाई से ईमानदार बने रहे। यह जरूरी नहीं कि राजनीति में आने वाला हर नेता नेशनल हेराल्ड और जमीनों की हेर फेर जैसे घोटाले करे।

दरअसल कांग्रेस अपनी विचारधारा और मर्यादा से भटक गई है इसलिए उन्हें बार-बार गाली पुराण बाचनी पड़ती है।

गोविंद वर्मा
संपादक ‘देहात’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here