पुलवामा में सरकारी जमीन पर बना दारुल उलूम गिराया

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में राजस्व विभाग ने सरकारी जमीन पर बने दारुल उलूम को गिरा दिया है। इस दारुल उलूम में मार्च 2022 को एक मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादी मारे गए थे। मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कर रही है। एजेंसी की सिफारिश पर ये कार्रवाई की गई है।

अधिकारियों ने बताया कि 11 मार्च 2022 की मध्य रात्रि को पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने पुलवामा के चेवा कलां स्थित दारुल उलूम में एक ऑपरेशन चलाया था। इसमें एक स्थानीय आतंकवादी आकिब मुश्ताक निवासी करीमाबाद और एक विदेशी आतंकी मारा गया था। इस मामले में जांच बाद में एनआईए ने अपने हाथ में ले ली। जांच के दौरान एनआईए ने उक्त दारुल उलूम के प्रबंधक नसीर मौलवी निवासी चेवाकलां और उसके सहयोगी इम्तियाज को गिरफ्तार कर लिया। दोनों अभी भी हिरासत में हैं।

अधिकारियों ने कहा, ‘तीन मंजिला कमरों वाला उक्त दारुल उलूम सरकारी जमीन पर बनाया गया था। जांच एजेंसी की सिफारिशों पर सरकारी भूमि पर इन अवैध संरचनाओं को पुलिस सुरक्षा के तहत राजस्व अधिकारियों द्वारा ध्वस्त कर दिया गया है।’  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here