दीप सिद्धू पंजाब से गिरफ्तार, लाल किला हिंसा में पुलिस ने रखा था 1 लाख रुपये का इनाम

  • 26 जनवरी को लाल किले पर हुई हिंसा का मुख्य आरोपी दीप सिद्धू गिरफ्तार कर लिया गया है. उस पर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम रखा था. फिलहाल यह जानकारी नहीं दी गई है कि उसे कहां से पकड़ा गया है.

दिल्ली ट्रैक्टर हिंसा से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है. लाल किला हिंसा के मुख्य आरोपी दीप सिद्धू को गिरफ्तार कर लिया गया है. दीप सिद्धू पंजाबी गायक है जिसके बीजेपी से भी कनेक्शन सामने आए थे. पुलिस ने उसपर एक लाख रुपये का इनाम रखा था. दीप सिद्धू को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. उसे देर रात गिरफ्तार किया गया है, लेकिन गिरफ्तारी कहां से हुई ये फिलहाल नहीं बताया गया है.

दीप सिद्धू लाल किला हिंसा के बाद से फरार था. इस बीच उसने दो बार सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किए थे. इसमें उसने किसान नेताओं को चेतावनी दी थी कि अगर उसने राज खोले तो नेताओं को भागने का रास्ता नहीं मिलेगा. पुलिस ने यह दावा किया था कि सिद्धू के ये वीडियो विदेश में बैठी उसकी दोस्त अपलोड करती थी.

पुलिस ने दीप सिद्धू पर रखा था एक लाख रुपये का इनाम

पुलिस ने दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के मामले में अभिनेता दीप सिद्धू तथा तीन अन्य की गिरफ्तारी में मददगार हो सकने वाली जानकारी देने पर एक लाख रुपए के नकद पुरस्कार की घोषणा की थी. इसके अलावा प्रदर्शनकारियों को भड़काने पर बूटा सिंह, सुखदेव सिंह, जजबीर सिंह और इकबाल सिंह पर 50,000- 50,000 रुपए नकद इनाम की घोषणा की गई थी. वहीं दीप सिद्धू के साथ जुगराज सिंह, गुरजोत सिंह और गुरजंत सिंह पर एक-एक लाख रुपये का इनाम रखा गया है.

तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की किसान संगठनों की मांग के समर्थन में 26 जनवरी को किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकाली थी और इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच झड़पें हुई थीं. इस दौरान बहुत से प्रदर्शनकारी ट्रैक्टर चलाते हुए लाल किले तक पहुंच गए थे और उन्होंने वहां प्राचीर पर एक धार्मिक झंडा लगा दिया था. इस हिंसा में 400 के करीब पुलिसवाले जख्मी हुए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here