दिल्ली: 24 घंटे में कोरोना के 874 नए मामले, चार की मौत

नई दिल्ली : दिल्ली में कोविड-19 के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 874 मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर 5.18 फीसदी दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के चलते चार मरीजों की जान चली गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या अब 4,482 हो गई है. मालूम हो कि चार अप्रैल से संक्रमण दर एक फीसदी से अधिक बनी हुई है.

बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 874 नए मामले सामने आए हैं. वहीं संक्रमण दर 5.18 फीसदी दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 4,482 हो गई है. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के चलते चार मरीजों की जान चली गई है, जिसके बाद मरने वालों की कुल संख्या 26,260 हो गई है.

वहीं 3,354 मरीज फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं. इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में फिलहाल 292 मरीज भर्ती हैं, जिसमें 78 मरीज ICU, 83 मरीज ऑक्सीजन और 17 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 16,866 टेस्ट किए गए हैं, जिसमें 10,502 RT-PCR और 6,364 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल है. इसके अलावा कंटेनमेंट जोन की संख्या 385 हो गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here