दिल्ली कोरोना: 403 नए केस आए, एक की मौत, 1661 एक्टिव केस

दिल्ली में गुरुवार कोरोना के 403 नए मरीज मिले। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 503 रही। कोरोना के चलते बीते 24 घंटों में एक की मौत हुई। वहीं कंटेनमेंट जोन की संख्या घटकर अब 400 से भी कम रह गई है। गुरुवार को जारी कोविड-19 स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 22837 लोगों की जांच हुई। जिसमें आरटीपीसीआर से 15306 और रैपिड एंटीजन टेस्ट से 7531 लोगों की जांच की गई।

कोरोना संक्रमण की जांच दर 1.76 फीसदी दर्ज की गई। कोरोना को लेकर अब तक 38437373 सैंपल की जांच हो चुकी है। होम आइसोलेशन में कोरोना के 1180 मरीजों का उपचार जारी है। जबकि अस्पताल में कोरोना संक्रमित व संदिग्ध मरीज मिलाकर कुल 102 मरीज इलाज के लिए भर्ती है। जिसमें 24 संदिग्ध मरीज है। कोविड केयर सेंटर और कोविड हेल्थ सेंटर में एक भी मरीज नहीं है। ऑक्सीजन सपोर्ट पर मरीजों की संख्या 35 है। आईसीयू में 26 मरीज और वेंटिलेटर पर तीन मरीज उपचार के लिए भर्ती है।

अलग-अलग अस्पतालों में 9501 बेड खाली है। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 393 हो गई। कोरोना के कुल 1905067 मामले सामने आ चुके है। जिसमें 1877198 मरीजों ने कोरोना को मात दी और कुल संक्रमण दर 4.96 फीसदी है। साथ ही 26208 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई। जबकि कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 1661 हो गई है।

22 हजार से अधिक लगी वैक्सीन डोज
बीते 24 घंटे में 22197 वैक्सीन की डोज लगाई गई। जिसमें पहली डोज लेने वाले लोगों की संख्या 3061 और दूसरी डोज वालों की संख्या 9548 रही। जबकि 9588 ने बीते 24 घंटे में प्रिकोशन डोज ली। वहीं अभी तक 15-17 वर्ष आयु के किशोरों को 18002765 वैक्सीन की डोज और 18 या उससे अधिक वालों को 1045317 को प्रिकोशन (बूस्टर) डोज लगी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here