दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर रेखा गुप्ता गुरुवार की शाम की पहली कैबिनेट की बैठक करेंगी. सूत्रों का कहना है कि इस कैबिनेट की बैठक से आयुष्मान भारत स्कीम को दिल्ली में लागू किया जाएगा. जनआरोग्य योजना को दिल्ली में लागू किया जाएगा. इसके तहत 1 लाख लोगों के प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना कार्ड बनाए जाएंगे.
बता दें कि फिलहाल दिल्ली में केंद्र सरकार की ओर से जारी आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं है. केजरीवाल की सरकार इस योजना को लागू नहीं किया था, लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी ने वादा किया था कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने के बाद आयुष्मान भारत योजना दिल्ली में लागू की जाएगी.
अब रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली की सरकार का गठन हुआ है और गुरुवार शाम को ही कैबिनेट की बैठक होगी. इस बैठक में आयुष्मान भारत योजना का लागू करने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई जा सकती है.
मोहल्ला क्लिनिक अब होंगे आयुष्मान जन आरोग्य मंदिर
सूत्रों का कहना है कि दिल्ली के 553 मोहल्ला क्लिनिक अब आयुष्मान जन आरोग्य मंदिर होंगे. इसके तहत इनमें स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के आदेश जारी होंगे.
11 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को भी अपग्रेड किया जाएगा. आयुष्मान भारत इन्फ़्स्ट्रक्चर मिशन स्कीम लागू की जाएगी 1139 प्राइमरी हेल्थ केयर का विस्तार किया जाएगा. बिल्डिंग इन्फ़्रास्ट्रक्चर से लेकर सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी. कई नई जांच और सुविधाएं बढ़ेंगी.
रेटेड कॉलोनी में आशा वर्कर्स की तैनाती का प्रस्ताव
अब दिल्ली के सोसाइटी और रेटेड कॉलोनी में भी आशा वर्कर्स की तैनाती होती. 20 फरवरी से लेकर 31 मार्च तक दिल्ली के TB मरीजों की स्क्रीनिंग होगी. सभी डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को दिल्ली के सरकारी योजनाओं की मॉनिटरिंग करने के आदेश दिए जाएंगे.
सूत्रों का कहना है किबिना DM की इजाजत से स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े CDMO यानि चीफ डिस्ट्रिक्ट मेडीकल आफिसर छुट्टी नहीं लेंगे.
सूत्रों का कहना है कि रेखा गुप्ता की सरकार दिल्ली में स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा पर विशेष जोर देगी. इसके साथ ही भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएंगे.