दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में बिरयानी के पैसे मांगने को लेकर एक युवक ने ठेले वाले राकेश पर चाकू से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए राकेश के भाई शरण को भी घायल कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों भाइयों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ितों के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, 38 वर्षीय राकेश अपने परिवार के साथ बादली गांव में रहता है और बादली मोड़ पर बिरयानी और कचौड़ी का ठेला लगाता है। समयपुर बादली पुलिस थाने में दर्ज शिकायत में राकेश ने बताया कि घटना 2 अगस्त की शाम लगभग पांच बजे हुई।

उन्होंने बताया कि पहले एक ग्राहक ने बिरयानी ली, और उसी समय अभिषेक नामक युवक भी एक प्लेट लेने आया। दोनों के बीच बातचीत के दौरान अभिषेक बिना पैसे दिए जाने लगा और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने ठेले से सामान फेंकना शुरू कर दिया और मारपीट भी की। इस दौरान शरण बीच-बचाव के लिए आए, लेकिन अभिषेक ने चाकू निकालकर दोनों पर हमला कर दिया। हमले के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए।

पुलिस ने घायलों को बुराड़ी अस्पताल पहुंचाया। दर्द की वजह से वे तत्काल बयान देने में असमर्थ थे। अगले दिन दोनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर हमलावरों की तलाश में जुटी है।