खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड के चकप्रयाग गांव निवासी चंदन चौधरी दिल्ली विधानसभा चुनाव जीते हैं। उनकी जीत पर उनके पैतृक गांव में उनके परिवार और ग्रामीणों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई है। चंदन चौधरी दिल्ली के संगम विहार से भाजपा एमएलए चुने गए हैं। उन्होंने आप प्रत्याशी को हराकर अपना परचम लहराया है। उनकी इस जीत ने उनके गांव में एक माह पहले ही होली सा माहौल बना दिया है। चंदन चौधरी अपने पूरे परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं, जो एमसीडी से पार्षद भी रह चुके हैं।

नौकरी के लिए जाना पड़ा दिल्ली, बन गए नेता
चंदन चौधरी के भाई शशिकांत चौधरी ने बताया कि चंदन स्वभाव से काफी मिलनसार व्यक्तित्व के हैं। वह अपने गांव में भी लोगों की समस्या के निदान के लिए तत्पर रहते थे। चंदन चौधरी वर्षों पूर्व अपने गांव से दिल्ली नौकरी की तलाश में गए थे। शुरूआती समय में चंदन चौधरी दिल्ली में प्राइवेट जॉब किये। इस दौरान वह समाज सेवा से भी जुड़े रहे। धीरे-धीरे वह भाजपा पार्टी से जुड़ गए। फिर अपने व्यक्तित्व और कड़ी मेहनत के बल पर एमसीडी के पार्षद बन बैठे।

Bihar News : Chandan Choudhary won election delhi, bjp delhi Khagaria bihar celebration of victory

खगड़िया के लोगों की करते हैं मदद
चंदन चौधरी के ग्रामीण बताते हैं कि मृदल स्वभाव के चंदन लोगों की समस्या के समाधान को लेकर तत्पर रहते हैं। ग्रामीण रामविलास चौधरी व अन्य लोगों का कहना है कि दिल्ली में रहने वाले खगड़िया जिला निवासी कोई भी शख्स अगर समस्या लेकर उनसे मिलता है, तो वह उसकी मदद करने को आगे होते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि वे जब भी अपने गांव आते हैं तो यहीं के ग्रामीण परिवेश में ढल जाते हैं।