राकेश टिकैत की गिरफ्तारी वाली खबरों को दिल्ली पुलिस ने बताया ‘फेक’, किसान नेता बोले- मैं गाजीपुर बॉर्डर पर हूं

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों (Agricultural law) के खिलाफ पिछले 7 महीने से किसान आंदोलन (Kisan Andolan) कर रहे हैं. देश में चल रहे इस आंदोलन के 7 महीने पूरे होने पर किसान आज देश के अलग-अलग राज्यों में राजभवनों का घेराव कर रहे हैं. इस बीच भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) की गिरफ्तारी की खबरों ने जोर पकड़ लिया. सोशल मीडिया पर राकेश टिकैत के गिरफ्तार होने को लेकर कई पोस्ट आने लगे. जिसके बाद अब खुद राकेश टिकैत ने साफ किया है कि उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है.

इस मामले में दिल्ली पुलिस की तरफ से भी ट्वीट किया गया. दिल्ली पुलिस की ओर से किए गए ट्वीट में लिखा है- ‘फेक न्यूज! विश्वास ना करें. झूठ फैलाने और शरारत करने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.’

राकेश टिकैत ने एक ट्वीट किया है, जिसके जरिए उन्होंने अपने गिरफ्तार न होने की बात कही है. उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए ये भी बताया है कि वे अभी गाजीपुर बॉर्डर पर हैं. अपने ट्वीट में किसान नेता लिखते हैं- ‘मेरी गिरफ्तारी की खबरें भ्रामक हैं. मैं गाजीपुर बॉर्डर पर हूं. सब सामान्य है.’ वहीं दूसरी ओर दिल्ली पुलिस ने भी इस संबंध में ट्वीट किया है और किसान नेता की गिरफ्तारी की खबरों को झूठा बताया है. साथ ही दिल्ली पुलिस ने ऐसी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात भी कही है.

गौरतलब है कि आज तमाम किसान संगठन गाजीपुर बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए एकत्रित हुए हैं. सहारनपुर के नांगल से आज गाजीपुर में करीब 100 ट्रैक्टरों के साथ किसानों का जत्था पहुंचा है.

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र के तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान शनिवार को विभिन्न राज्यों के राज्यपालों को ज्ञापन सौंपकर इन कानूनों को वापस लिये जाने की मांग करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here