उदयपुर हत्याकांड के विरोध में दिल्ली के जंतर-मंतर पर बजरंग दल का प्रदर्शन

राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या की गूंज दिल्ली तक सुनाई दे रही है. दिल्ली में भाजपा आज जंतर-मंतर पर उदयपुर हत्याकांड के खिलाफ मार्च निकालेगी. भाजपा नेताओं ने बुधवार को कहा कि वे राजस्थान के उदयपुर में पेशे से दर्जी कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में दिल्ली के जंतर मंतर पर एक मार्च करेंगे.

भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा, ‘हम आज यानी 29 जून को शाम पांच बजे उदयपुर में हुए हत्याकांड के खिलाफ जंतर-मंतर पर इकट्ठा होंगे और कन्हैया लाल जी को श्रद्धांजलि देंगे और आतंक के विनाश के लिए संकल्प मार्च करेंगे.’ इतना ही नहीं, दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तजिंदर सिंह बग्गा ने भी कहा है कि वह भी इस मार्च में शामिल होंगे.

इस बीच कपिल मिश्रा मृतक कन्हैया लाल के परिवार के लिए क्राउड फंडिंग भी कर रहे हैं. वह ट्विटर पर लोगों से कन्हैया लाल के परिवार की मदद करने के लिए डोनेशन की अपील कर रहे हैं. कपिल मिश्रा के मुताबिक, अब तक क्राउड फंडिंग से 40 लाख रुपए इकट्ठा हो गए हैं, जिन्हें मृतक के परिवार को दिया जाएगा, ताकि उनके परिवार का भरन-पोषण हो सके.

इस बीच उदयपुर हत्याकांड के मद्देनजर दिल्ली के सभी जिलों के पुलिस उपायुक्तों (डीसीपी) को सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने और हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है. उन्हें शांति और शांति बनाए रखने के लिए अपने संबंधित जिले की अमन समितियों से मिलने के लिए कहा गया है. बता दें कि उदयपुर में कन्हैया लाल की मंगलवार को उनकी दुकान के अंदर हत्या कर दी गई. इसके बाद पूरे राजस्थान में इंटरनेट बंद है और धारा 144 लागू है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here