देवबंद: खंड विकास कार्यालय पर वितरित की गई घरौनिया

देवबंद। स्वामित्व योजना के अंतर्गत बृहस्पतिवार को खंड विकास कार्यालय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें देवबंद तहसील के 64 गांवों की 13 हजार 334 घरौनियों का वितरण भाजपा विधायक ब्रजेश सिंह ने किया।

एसडीएम दीपक कुमार ने बताया कि इस योजना की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 24 अप्रैल 2020 में की गई थी। वर्ष 2025 तक देशभर के समस्त गांवों में यह योजना लागू करने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के अधिकांश गांवों में यह योजना लागू हो गई है। तहसील देवबंद में 237 में से 164 गांवों में योजना के अंतर्गत सर्वे हो चुका है। 64 गांवों की घरौनी तैयार हो चुकी है। जिस प्रकार कृषि भूमि का रिकार्ड खतौनी के रूप में रहता है, जबकि गांवों में आबादी की भूमि का लोगों के पास कोई रिकार्ड नहीं होता था। लोग गांव में आबादी की भूमि की न तो हैसियत बनवा सकते थे न ही वह ऋण ले सकते थे। मोदी सरकार द्वारा ग्रामीणों की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए आबादी की भूमि का रिकार्ड घरौनी के रूप में जारी करने का निर्णय लिया गया। घरौनियों के माध्यम से ग्रामीण अपनी आबादी की भूमि पर ऋण व हैसियत तो बनवा ही सकता है। इसकी सहायता से भूमि विवाद भी समाप्त हो जाएंगे। इस योजना के अंतर्गत ड्रोन सर्वे के माध्यम से आबादी का सर्वे कराकर राजस्व एवं पंचायत विभाग के सहयोग से घरौनियों का रिकार्ड तैयार किया जा रहा है। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजय त्यागी और बीडीओ अजय सिंह आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here