देवरिया: लापता आर्केस्ट्रा संचालक का शव खून से लथपत मिला

देवरिया जिले में एक हैरान करने वाला मामला समाने आया है। यहां सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के चेरो चौराहे पर से किराए की मकान से एक आर्केस्ट्रा संचालक शुक्रवार की रात में लापता हो गया। जिस मकान में वह रहता है, वहां से चाकू और फरसा के साथ भारी मात्रा में खून मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है। पुलिस आर्केस्ट्रा संचालक के भाई व एक नर्तकी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

बरहज थाना क्षेत्र के मोहाव गांव निवासी रामपुकार गोड़ (35) वर्ष कोतवाली थाना क्षेत्र के चेरो चौराहा पर किराए के मकान में रहकर एक आर्केस्ट्रा चलाता है। जिसमें तकरीबन नौ नर्तकी काम करती हैं। शुक्रवार को सभी नर्तकी किसी कार्यक्रम में शामिल होने गई थी। वह किराए के मकान में अकेले सो रहा था।

शनिवार की सुबह तकरीबन छह बजे आर्केस्ट्रा संचालक का भाई अनिल डायल 112 नंबर को फोन कर सूचना दी कि उसकी भाई की हत्या कर दी गई है और शव का पता नहीं चल पा रहा है। सूचना मिलते ही डायल 112 नंबर की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा ली।

डायल 112 की सूचना के बाद कोतवाल नवीन कुमार मिश्र, सीओ विनय कुमार यादव मौके पर पहुंचे तो देखा कि  मकान में एक चाकू और फरसा खून से सना हुआ रखा है। इसके अलावा बरामदे और अन्य कमरों में खून के धब्बे दिखाई दे रहा है। घंटों छानबीन के बाद भी शव का पता नहीं चल सका।

सुबह करीब 10 बजे फॉरेंसिक व डॉग स्क्वाड की टीम ने पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा और एएसपी राजेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए। खबर लिखे जाने तक शव का पता नहीं चल सका। पुलिस आर्केस्ट्रा संचालक के भाई अनिल व एक नर्तकी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

एसपी ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए पुलिस को टीम को जिम्मेदारी दी गई है। आर्केस्ट्रा संचालक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here