धनबाद: खदान धंसने की घटना की जांच के लिए कमेटी गठित, तीन लोगों की गई थी जान

झारखंड के धनबाद में खदान धंसने की घटना की जांच एक प्रशासनिक कमेटी द्वारा की जाएगी। धनबाद के डिप्टी कमिश्नर संदीप सिंह ने बताया कि दो सदस्यों वाली कमेटी खदान धंसने की घटना की जांच करेगी। बता दें कि शुक्रवार को भारत कुकिंग कोल लिमिटेड की भोवरा कुलेरी खदान उस वक्त धंस गई थी, जिसमें उसमें लोग अवैध रूप से कोयला निकाल रहे थे। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी।

डिप्टी कमिश्नर संदीप सिंह ने बताया कि सिंदरी के सब-डिविजनल पुलिस अफसर अभिषेक कुमार और झारिया के सर्किल ऑफिसर परमेश कुशवाहा  की सदस्यता वाली जांच कमेटी 24 घंटे में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। बीसीसीएल से भी घटना को लेकर रिपोर्ट मांगी गई है। अगर कंपनी के स्तर पर किसी लापरवाही का पता चला तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। शुक्रवार को भोवरा कुलेरी खदान के धंसने से मरने वालों की पहचान जितेंद्र (16 साल), सत्येंद्र (22 वर्ष) और मदन (25 वर्ष) के रूप में हुई है। 

प्रतिबंध के बावजूद किया जा रहा था अवैध खनन
भोवरा कुलेरी के एरिया जनरल मैनेजर एसएस दास ने बताया कि प्रतिबंध के बावजूद खदान में अवैध रूप से खनन किया जा रहा था। जांच के बाद ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। वहीं खदान से शव बरामद हो गए हैं और अब राहत और बचाव कार्य भी खत्म हो गया है। झारिया की विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने बताया कि इलाके में लंबे समय से अवैध खनन किया जा रहा था। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here