इलेक्ट्रिक स्कूटी में विस्फोट होने से चिकित्सक के घर में लगी आग

मीरापुर। कस्बे में एक चिकित्सक के घर में खड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी फटने से आग लग गई। इसकी चपेट से पास में खड़ी दूसरी स्कूटी और कार भी जल गईं। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। तीसरी मंजिल पर सो रहे चिकित्सक के परिवार ने पड़ोसियों की छत से कूदकर जान बचाई। पुलिस का कहना है कि चार्जिंग के दौरान शार्ट सर्किट होने से हादसा होना प्रतीत हो रहा है।

मूलरूप से सीकरी निवासी चिकित्सक रईस आजम लंबे समय से परिवार के साथ मीरापुर के मोहल्ला कोटला में रहते हैं। सोमवार रात डा. रईस आजम पत्नी शबाना जफर और दो बेटों आयाज हसन व अमान हसन के साथ घर की तीसरी मंजिल पर सो रहे थे। रात में करीब दो बजे घर में खड़ी उनकी इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी में अचानक विस्फोट होने से आग लग गई। इसके बाद आग ने पास में खड़ी दूसरी स्कूटी और कार को चपेट में ले लिया। कुछ ही देर में आग पूरे घर में फैल गई। इससे घर के फर्नीचर बर्तन व दरवाजों से आग की तेज लपटें उठने लगी। धुएं के कारण पड़ोस के लोगों की आंखें खुल गई। उन्होंने बाहर आकर देखा तो चिकित्सक के घर आग लगी थी। उन्होंने डॉ. रईस आजम को फोन कर जगाया। इसके बाद चिकित्स्क ने परिवार के सदस्यों के साथ पड़ोस की छत के रास्ते निकलकर जान बचाई। मोहल्ले वासियों ने पानी डालकर घंटो की मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया। पीड़ित चिकित्सक ने बताया कि आग लगने से करीब 25 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। चिकित्सक की पत्नी शबाना आजम ने स्कूटी कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है।

कोट:

तहरीर मिली है जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया स्कूटी चार्जिंग पर लगी होने के कारण शार्ट सर्किट से आग लगना प्रतीत हो रहा है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। दिनेश चन्द्र बघेल, प्रभारी निरीक्षक थाना मीरापुर

चार्जिंग पर लगी थी स्कूटी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस समय स्कूटी की बैटरी में विस्फोट हुआ तो तेज धमाके की तरह आवाज हुई थी, लोगों के अनुसार बैटरी में विस्फोट के समय स्कूटी चार्जिग पर लगी हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here