बर्फ़बारी से जोशीमठ औली मार्ग पर वाहन चालको को हो रही है मुश्किल

पाला गिरने से औली सड़क तीन किमी पहले ही बंद हो गई है, जिससे पर्यटकों को तीन किलोमीटर पैदल चढ़ाई चढ़कर औली पहुंचना पड़ रहा है। उधर लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने मार्ग खोलने के लिए अभी तक कोई प्रयास नहीं किए हैं, जिससे फिलहाल मार्ग खुलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।

रविवार शाम को औली में बर्फबारी होने से जोशीमठ-औली मार्ग पर जबरदस्त पाला जम गया है, जिससे मार्ग पर वाहनों का चलना मुश्किल हो गया है। ऐसे में औली से पहले तीन किमी नीचे से वाहनों की कतार लगी हुई है। औली जाने के लिए पर्यटकों को खड़ी चढ़ाई चढ़नी पड़ रही है, जबकि वहां से लौटने वाले पाले में नीचे उतरते हुए फिसल रहे हैं।

उत्तर प्रदेश से आए पर्यटक तुषार का कहना है कि औली मार्ग जगह-जगह बंद होने से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन को मार्ग खुलवाने के लिए प्रयास करने चाहिए। दरअसल वीकेंड पर बड़ी संख्या में पर्यटक औली आए थे। रविवार को हुई बर्फबारी का पर्यटकों ने जमकर लुत्फ उठाया, लेकिन सोमवार को वापस जाते समय उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ी। वहीं पीडब्ल्यूडी की ओर से मार्ग खोलने के लिए अभी तक कुछ भी नजर नहीं आ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here