मेरठ विजीलैंसेंस की एस.पी. इन्दु सिद्धार्थ ने मीडिया को बताया कि सहारनपुर के पुंवारका सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के प्रभारी डॉ. देशराज सिंह व उनके एकाउंटेंट सन्दीप शर्मा को 92,450 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है। डॉक्टर देशराज आयुष्मान प्रोत्साहन राशि का 10 प्रतिशत कर्मचारियों से रिश्वत के रूप में वसूलता था। 17 जुलाई को दो कर्मचारी कमीशन की राशि 92,450 रुपए लेकर उसके पास गए। रिश्वत लेते ही विजीलैंस टीम ने उसे रिश्वत की रकम के साथ पकड़ लिया। टीम ने डॉ. देशराज के आवास से 21,16,830 रुपये भी बदामद किये हैं। सरकारी महकमों में रिश्वतखोरी का यह अकेला मामला नहीं है। जब तक भी रंगे हाथों न पकड़ा जाये, वह ईमानदार ही है।
गोविन्द वर्मा