यह खबर पूरे देश में गूंज रही है कि अयोध्या के भदरसा कस्बे के समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष, दबंग और रसूखदार, बेकरी कारोबारी मोईद खान ने निषाद जाति की एक नाबालिका 12 वर्षीया लड़की से बलात्कार किया और अपने नौकर राजू खान से उस घिनौनी हरकत का वीडियो बनवा लिया। वह अश्लील वीडियो दिखा कर दोनों हैवान बालिका का यौन शोषण करते रहे। बालिका के गर्भवती होने से पोल खुली तो पीड़िता की माँ पुलिस चौकी पर शिकायत दर्ज कराने पहुंची। लड़की के पिता की दो वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है। दोषी मोईद खान के घर में ही पुलिस चौकी है। चौकी इंचार्ज दरोगा ने पीड़िता की माँ को डांट कर भगा दिया। 30 जुलाई को गर्भवती बच्ची की हालत खराब हुई तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बलात्कारी मोईद खान ने अपने करीबी राशिद खान तथा अन्य गुंडों को अस्पताल भेजा, जिन्होंने शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया और बच्ची की माँ तथा तीनों बहनों की हत्या की धमकी दी। यह सब कुछ अस्पताल में हुआ। पीड़िता की माँ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ से मिल कर सारे वाकयात बयान किये।
सपा नेता मोईद खान को गिरफ्तार किया गया। सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बना उसका मकान बुल्डोजर ने ध्वस्त कर दिया। मोईद खान को अभी तक पार्टी से निकाला नहीं गया है, अलबत्ता सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपराधी का डीएनए टेस्ट कराने और उसे ‘कानून’ के अनुसार सजा देने की बात कही है।
दूसरा समाजवादी समाचार हरदोई का है जहाँ समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष बीरेन्द्र यादव वरिष्ठ अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा की हत्या के मामले में जेल पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि दुनिया का कोई अपराध ऐसा नहीं है, जो बीरेन्द्र सिंह यादव ने न किया हो। उस पर संगीन अपराधों के 19 मुक़दमे दायर हैं। वकील कनिष्क मेहरोत्रा की हत्या एक मकान को खाली कराने के मामले में हुई। 4 लाख रुपये की सुपारी लेकर यह हत्या की गई थी। सपा नेता 3 बदमाशों के साथ जेल में बन्द हो चुका है।
गोविन्द वर्मा
संपादक 'देहात'