मल्लिकार्जुन खड़‌गे इन दिनों राहुल गांधी के विशेष भोंपू बने हुए हैं। जब राहुल गाली पुराण बांचते-बांचते थोड़े थक जाते हैं तब मोदी, योगी, भाजपा, आर. एस. एस. को गरियाने का काम खड़गे को सौंप देते हैं। सो रांची में खड़‌गे बोले कि नरेन्द्र मोरी जैविक नहीं है। इसका अर्थ क्या है? क्या वे अपने माता-पिता की औलाद नहीं है? क्या खड़गे कहना चाहता है कि मोदी कृत्रिम गर्भाधान से पैदा हुए। राहुल तथा अन्य कांग्रेसी पहले नरेन्द्र मोदी की माता व पिता को अलग-अलग लांछित करते थे, अब तीनों को एकसाथ लांधित कर रहे हैं। इस गंदगी से राहुल, खड़गे या कांग्रेस को कुछ भी हासिल होने वाला नहीं, सिवाय इसके कि लोग उस पर थू-थू करें।

खड़गे ने योगी आदित्यनाथ को आतंकी बताते हुए कहा कि भगवा वेश धारी को 'कटने' वाली बात नहीं कहनी चाहिये। योगी ने किसके कटने की बात कही है। सुहरावर्दी के डायरेक्ट एक्शन, नोवाखली में कौन कटा? केरल के मोपला विद्रोह में कौन कटा? हैदराबाद रियासत में मीर उस्मान अली खान, बहादुरयार जंग, महमूद नवाज खान व कासिम रिजवी की मजलिस-ए- इत्तेहादुल मुसलमीन की मिलीशिया-रजाकारों ने किसे काटा था? भगवावस्त्रधारियों ने काटा था या हरी कुर्ती और गोल टोपी पहनने वालो ने?

खड़गे बताते हैं कि साम्प्रदायिक दंगे में उनके पिता मापन्ना और माँ साईभवा सहित दो भाइयों, तीन बहिनों को मार डाला गया था। कहते हैं यह नहीं बताऊंगा कि मारा किसने । बतायेंगे कैसे कि उनको कासिम रिजवी और महमूदनवाज खान के रजाकारों (जिहादी लड़ाके) ने मारा; जिनकी औलादों के साथ राहुल गांधी बालगीर होते हैं। रजाकारों ने खड़गे के माँ-बाप, भाई-बहनों को ही नहीं मारा था बल्कि वारवट्टी (जिलाबिदर) की पूरी दलित बस्ती को ही फूंक डाला था। खड़गे को यह बताने में क्यूं शर्म आती है कि हैदराबाद को इस्लामी रियासत बनाने में लगे रजाकारों ने 40,000 हिन्दुओं का कत्लेआम किया था ? क्या खड़गे पंडित सुन्दर लाल कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक करेंगे जिसमें रजाकारों के जुल्मो सितम का काला चिट्ठा अंकित है? खड़गे के बिना बताये सबको पता है कि उनके माँ-बाप, भाईबहनों का हत्यारा कौन है ! अच्छा खड़गे जी बताइए बांग्लादेश में कौन कट रहा है?