मेरठ में चुनावी शंखनाद: विकसित भारत के लिये वोट दें- मोदी

मेरठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ में जनसभा कर चुनावी शंखनाद किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरठ की धरती क्रांति और क्रांतिवीरों की धरती है. इस धरती ने चौधरी चरण सिंह जैसे महान सपूत देश को दिए हैं. हमारी सरकार को उन्हें भारत रत्न देने का सौभाग्य मिला है. मैं चौधरी साहब को आदर पूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. उन्होंने कहा कि मेरा इस धरती से अलग ही रिश्ता है. 2014 और 2019 में मैंने अपने चुनाव अभियान की शुरुआत मेरठ से की थी. अब 2024 के चुनाव की पहली रैली मेरठ में ही हो रही है. 2024 का चुनाव सिर्फ एक सरकार बनाने के चुनाव नहीं है. कौन सांसद बने कौन न बने, इसका चुनाव नहीं है, इस बार का चुनाव विकसित भारत बनाने के लिए है. 2024 का जनादेश भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनाएगा. 

पीएम मोदी ने कहा कि जब भारत दुनिया में 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था था तब देश में गरीबी थी, जब देश पांचवें नंबर पर पहुंचा तो 25 करोड़ देशवासी गरीबी से बाहर निकलने में सफल हुए. जब भारत दुनिया में नंबर तीन पर पहुंचेगा, तो देश में गरीबी तो दूर होगी ही, साथ ही एक सशक्त मध्यमवर्ग देश को नई ऊर्जा देने वाला होगा. आज भारत की साख नई ऊंचाई पर है. मैं आने वाली पीढ़ियों के लिए काम कर रहा हूं. उन्होंने कहा आपके सामने हमारा 10 साल का रिपोर्ट कार्ड है.

पीएम ने कहा कि हमारे देश में हमारी सेना के लिए वन रैंक वन पेंशन को लेकर पहले कई वादे किए गए, देश में ये लागू होगा, इसकी आशा हमारे जवानों ने छोड़ दी थी, लेकिन हमने इसे लागू किया. तीन तलाक के खिलाफ आज न सिर्फ कानून बन गया है, न कि ये हजारों मुस्लिम बहनों की जिंदगी भी बचा रहा है. लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं को आरक्षण भी पहले असंभव लगता था, लेकिन नारी शक्ति वंदन अधिनियम आज सच्चाई बन चुका है.  जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 कभी हटेगा, ये भी लोगों को असंभव लगता था, लेकिन हमने इसे हटा दिया. इससे जम्मू कश्मीर का तेज विकास हो रहा है. 

‘जिसे किसी ने नहीं पूछा, उसे मोदी ने पूजा’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं गरीबी से तपकर यहां पहुंचा है. इसलिए हर गरीब का दुख और पीड़ा, तकलीफ मैं भलीभांति समझता हूं. हमने गरीबों के लिए योजनाएं बनाईं. इलाज के लिए 5 लाख रुपए तक की आयुष्मान योजना बनाई, हमारी सरकार 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन दे रही है. जिसे किसी ने नहीं पूछा, उसे मोदी ने पूजा है. 

पीएम मोदी ने गिनाए अपनी सरकार के काम

मुद्रा योजना ने करोड़ों बहनों को पहली बार अपना बिजनेस शुरू करने का सिंबल दिया है, पिछले 10 साल में 10 करोड़ बहनें स्वयंसहायता समूह से जुड़ी हैं. इससे हमारी बहनों को अतिरिक्त कमाई होने लगी है. 10 साल सुविधा, सुरक्षा, सम्मान के रहे हैं. इन 10 सालों में ढाई करोड़ से ज्यादा घरों में बिजली कनेक्शन दिए गए. 50 करोड़ गरीबों के बैंक खाते खुले हैं. 11 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाकर दिए गए. उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार है. महिलाओं को आधुनिक ड्रोन दिए जा रहे हैं. 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का काम किया गया. 

‘मैं भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लड़ रहा हूं’

उन्होंने कहा कि मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ काम कर रहा हूं, इसलिए कुछ लोग अपना आपा खो बैठे हैं. मैं कहता हूं कि मोदी की गारंटी कहती है कि भ्रष्टाचार हटाओ, वो कहते हैं भ्रष्टाचारी बचाओ, ये चुनाव दो खेमों की लड़ाई है. एनडीए भ्रष्टाचार हटाने के लिए मैदान में है. दूसरा इंडिया ब्लॉक भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए मैदान में है. उन्होंने कहा कि मेरा भारत मेरा परिवार है. मैं भ्रष्टाचारियों के खिलाफ बहुत बड़ी लड़ाई लड़ रहा हूं. इसलिए बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी आज सलाखों के पीछे हैं. सुप्रीम कोर्ट से भी जमानत नहीं मिल रही है. इसलिए इन भ्रष्टाचारियों को कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. पीएम ने कहा कि मैं ऐसे लोगों पर सिर्फ कार्रवाई ही नहीं कर रहा, बल्कि इन बेईमानों ने जिसका धन लूटा है, उस धन को मैं लौटा भी रहा हूं. पीएम ने कहा कि मैं भ्रष्टाचारियों से कह रहा हूं कि मोदी पर चाहे कितने भी हमले करें. मोदी झुकने वाला नहीं है.  भ्रष्टाचारी कितना ही बड़ा क्यों न हो, एक्शन जरूर होगा. जिसने देश को लूटा है, उसे लौटाना ही होगा.

कच्चातिवु द्वीप को लेकर कांग्रेस पर किया हमला 

प्रधानमंत्री ने मेरठ में कच्चातिवु द्वीप का जिक्र कर कहा कि कांग्रेस ने देश का एक अंग काट दिया. कांग्रेस ने देश की अखंडता को कमजोर किया. कांग्रेस के पाप की सजा मछुआरे भुगत रहे हैं. क्या ऐसा गठबंधन देश का भला कर सकता है क्या? उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसानों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए काम कर रही है. 

सीएम योगी बोले- मेरठ ने दंगों का दर्द झेला

पीएम मोदी के संबोधन से पहले सीएम योगी ने कहा कि मोदी की गारंटी का मतलब है विकास की गारंटी. उन्होंने कहा कि मेरठ का तेजी से विकास हो रहा है. पिछली सरकारों ने काम नहीं किया. मेरठ ने दंगों का दर्द झेला है. लेकिन 2014 से देश की तस्वीर बदल गई. उन्होने कहा कि ये चुनाव फैमिली फर्स्ट Vs नेशन फर्स्ट के बीच का है. हमें कर्फ्यू चाहिए या कांवड़ यात्रा, इसका चुनाव करना जरूरी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here