मलयालम अभिनेत्री नव्या नायर के लिए चमेली के फूलों का गजरा भारी पड़ गया। बालों में 15 सेंटीमीटर लंबा गजरा पहनने के कारण उन्हें ऑस्ट्रेलिया में 1 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना भरना पड़ा। दक्षिण भारत में त्योहारों के दौरान महिलाओं द्वारा गजरा पहनना आम है, लेकिन इस बार नव्या को इसके लिए बड़ी परेशानी झेलनी पड़ी।
नव्या नायर ओणम समारोह में हिस्सा लेने ऑस्ट्रेलिया जा रही थीं, जो मलयाली एसोसिएशन ऑफ विक्टोरिया द्वारा आयोजित किया जा रहा था। मेलबर्न अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उन्हें रोककर चमेली के गजरे के लिए 1,980 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 1.14 लाख रुपये) का जुर्माना भरने को कहा गया।
अभिनेत्री ने बताया कि उनके पिता ने यात्रा से पहले उन्हें गजरा दिया था और इसे दो हिस्सों में बांटकर कैरी बैग में रखने के लिए कहा था। नव्या ने कहा कि यह अनजाने में हुई गलती थी और उन्होंने अधिकारियों को पूरी जानकारी दी। जुर्माना 28 दिनों के भीतर अदा करना होगा।
नव्या नायर ने अपने करियर की शुरुआत 2001 में मलयालम फिल्म ‘इष्टम’ से की थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों जैसे नंदनम, कल्याणरमन, ग्रामोफोन और सायरा में काम किया।