हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान अभिनेता पवन सिंह और हरियाणवी सिंगर अंजलि राघव से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें पवन सिंह पर अंजलि को अनुचित ढंग से छूने का आरोप लगा। इस घटना के बाद मामला तूल पकड़ गया और अंजलि ने नाराजगी जताते हुए भोजपुरी इंडस्ट्री से दूरी बनाने का ऐलान कर दिया।
इस बीच, पवन सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट साझा किया। तस्वीर में वे folded hands (हाथ जोड़कर) खड़े दिखाई दे रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा—“जिस तन लागे सो तन जाने, पीर पराई न जाने कोई।” इस संदेश को उनके मौन जवाब के रूप में देखा जा रहा है।
अंजलि राघव ने कहा कि वीडियो सामने आने के बाद से वे मानसिक दबाव में हैं और लगातार सवालों का सामना कर रही हैं कि उन्होंने स्टेज पर तुरंत प्रतिक्रिया क्यों नहीं दी। इस वजह से उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने का निर्णय लिया।
गौरतलब है कि वायरल वीडियो में मंच पर बातचीत के दौरान पवन सिंह को अंजलि की कमर छूते देखा गया। उनकी इस हरकत पर सिंगर असहज दिखीं। सोशल मीडिया पर वीडियो आते ही यूजर्स ने अभिनेता की कड़ी आलोचना की।