प्रयागराज महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा अब मलयालम फिल्म ‘नागम्मा’ में आएगी नज़र

प्रयागराज महाकुंभ के दौरान अपनी खूबसूरत आंखों के लिए सोशल मीडिया पर चर्चा में रही माला विक्रेता मोनालिसा अब फिल्मी दुनिया में कदम रख चुकी हैं। पहले से ही वे बॉलीवुड फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में काम कर रही हैं, वहीं अब उनके हाथ एक मलयालम फिल्म का मौका लगा है। मोनालिसा आगामी फिल्म ‘नागम्मा’ में नजर आएंगी।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, मोनालिसा फिल्म की पूजा सेरेमनी में शामिल हुईं और इस अवसर की तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा कीं। पूजा समारोह में उनके साथ ‘नीलाथमारा’ के अभिनेता कैलाश भी मौजूद थे। फिल्म में मोनालिसा कैलाश के अपोजिट मुख्य भूमिका निभाएंगी। कार्यक्रम में फिल्म निर्माता सिबी मलयिल भी उपस्थित थे।

फिल्म ‘नागम्मा’ का निर्देशन पी बीनू वर्गीस करेंगे, जबकि जीली जॉर्ज निर्माता हैं। मोनालिसा महेश्वर (इंदौर से करीब 100 किलोमीटर दूर) की रहने वाली हैं। वे इस साल प्रयागराज महाकुंभ के दौरान माला बेचते हुए सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई थीं।

फिल्म की शूटिंग सितंबर से शुरू होने की संभावना है। मोनालिसा की सोशल मीडिया पर मजबूत फैन फॉलोइंग है और इंस्टाग्राम पर उनके लगभग सात लाख फॉलोअर्स हैं। वे अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी झलकियां भी साझा करती रहती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here