धोनी को देखने के लिए बेताब नजर आए फैंस, एयरपोर्ट पर लगी भीड़

19 अप्रैल को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के साथ होने वाले मुकाबले के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम लखनऊ पहुंच गई है। लखनऊ एयरपोर्ट पर टीम का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की एक झलक पाने के लिए एयरपोर्ट पर भीड़ लग गई।

धोनी चेन्नई टीम के साथ एयरपोर्ट से बाहर निकले और टीम बस में बैठकर होटल के लिए रवाना हो गए। इस दौरान लोगों ने माही-माही के नारे लगाए।

IPL 2024: Chenai Super Kings team arrived Lucknow.

धोनी 42 वर्ष के हो गए हैं लेकिन अभी भी टीम की जीत हार में अहम भूमिका निभा रहे हैं। मुंबई के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने हार्दिक पांड्या को तीन लगातार छक्के मारे और अपनी टीम को मैच जिता दिया। उनका स्टारडम अभी भी कायम है और फैंस का उनके प्रति प्यार को देखकर लगता ही नहीं है कि वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।

IPL 2024: Chenai Super Kings team arrived Lucknow.

चेन्नई की टीम का स्वागत करने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में प्रशंसक मौजूद थे।

IPL 2024: Chenai Super Kings team arrived Lucknow.

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम छह में से चार मुकाबले जीत चुकी है। 

IPL 2024: Chenai Super Kings team arrived Lucknow.

चेन्नई की टीम से न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफेन फ्लेमिंग और माइक हसी जैसे खिलाड़ी जुड़े हुए हैं।

IPL 2024: Chenai Super Kings team arrived Lucknow.

प्रशंसकों के उत्साह को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे।

IPL 2024: Chenai Super Kings team arrived Lucknow.

लखनऊ की टीम अच्छी शुरुआत के बाद लगातार दो मुकाबले हार चुकी है। अगर टीम अपने घर में भी हार जाती है तो आगे के मुकाबलों के लिए केएल राहुल एंड कंपनी के मनोबल पर असर पड़ सकता है।

IPL 2024: Chenai Super Kings team arrived Lucknow.

चेन्नई की टीम कल अभ्यास कर सकती है। 

IPL 2024: Chenai Super Kings team arrived Lucknow.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान धोनी की एक झलक पाने के लिए एयरपोर्ट पर क्रिकेट प्रशंसक पहुंचे।

IPL 2024: Chenai Super Kings team arrived Lucknow.

लखनऊ एयरपोर्ट पर कुछ इस अंदाज में नजर आए पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here