भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल में लगी आग, कई झुलसे

भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल (Kamla Nehru Hospital Bhopal) के बच्चा वार्ड में सोमवार रात को आग लग गई (Fire at Children Ward). आग लगने से अस्पताल में अफरातफरी मच गई. अस्पताल के तीसरी मंजिल पर बच्चा वार्ड है, जहां डॉक्टर्स और नवजात बच्चे फंसे हुए हैं. आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. मंत्री विश्वास सारंग (Minister Viswash Sarang) भी खुद मौके पर पहुंचे हैं.

आग लगने की घटना के बाद कई लोगों को स्ट्रेचर से बाहर निकालकर दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है. वहीं बच्चों के परिजनों को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. ऐसे में बच्चों को ढूंढने के लिए अफरा-तफरी मच गई है. अस्पताल के बाहर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh) ने भी दुख जताया है. सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा कि राजधानी के कमला नेहरू अस्पताल के चाइल्ड वार्ड में आग लगने की घटना दुखद है.

प्रशासन लगातार मेरे संपर्क में: CM शिवराज

इस वार्ड में बचाव कार्य तेजी से जारी है. प्रशासन की टीम और बचाव कर्मी मौके पर हैं. घटना पर मेरी लगातार नजर है. मौके पर मौजूद अधिकारी और प्रशासन लगातार मेरे संपर्क में है. सीएम शिवराज ने आगे कहा कि हमारे कैबिनेट के साथी मंत्री विश्वास सारंग घटना की सूचना पाते ही पहुंच गए हैं और बचाव कार्य पर नजर रखे हुए हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी सकुशल हों.

इससे पहले हमीदिया अस्पताल परिसर में 7 अक्टूबर को नई बिल्डिंग में दूसरे फ्लोर पर ठेकेदार के स्टोर रूम में गुरुवार सुबह आग लग गई थी. फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने एक घंटे में आग पर काबू पाया. राहत की बात यह है कि कोई जनहानि नहीं हुई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here