छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मैग्नेटो मॉल के सेकेंड फ्लोर पर लगी आग

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित रामा मैग्नेटो मॉल में मंगलवार शाम को आग लग गई है। मॉल के सेकेंड फ्लोर पर स्थित दुकान में आग लगने की सूचना की है। दूर से ही मॉल से निकलने वाले धुएं का गुबार दिख रहा है। इस दौरान अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है और आग बुझाने का प्रयास जारी है। 

जानकारी के मुताबिक, सिविल लाइन क्षेत्र में श्रीकांत वर्मा मार्ग पर रामा मैग्नेटो मॉल स्थित है। मंगलवार शाम करीब 4.30 बजे लोग मॉल में थे। इसी दौरान सेकेंड फ्लोर स्थित एक दुकान से धुआं उठने लगा। यह देखकर मॉल में भगदड़ जैसी स्थिति हो गई। इससे पहले कि लोग समझ पाते मॉल में धुआं भरना शुरू हो गया। इसके बाद सुरक्षा के लिहाज से मॉल को खाली करा लिया गया है। 

गनीमत रही कि दिवाली होने के कारण मॉल में लोगों की भीड़ नहीं है। अंदर आने से अब लोगों को रोका जा रहा है और एंट्री बंद कर दी गई है। वहीं सूचना मिलने पर पहुंचे फायरकर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि इस दौरान धुएं का गुबार बाहर तक दिखाई दे रहा है। मॉल के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई है। वहीं पुलिस लोगों को वहां से हटाकर रास्ता साफ कराने का प्रयास कर रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here