फरीदकोट अदालत में दो गैंग के बीच गोलीबारी

पंजाब-हरियाणा और राजस्थान में आतंक के पर्याय लारेंस बिश्नोई व बंबीहा गैंग के गुर्गे बुधवार दोपहर फरीदकोट जिला अदालत में आपस में भिड़ गए। घटना उस समय हुई जब पेशी भुगतने आए दोनों गिरोह के बदमाशों को बख्शीखाने की एक ही बैरक में बंद कर दिया गया। दोनों गैंग के बदमाशों ने बैरक में रखे पानी के घड़े उठाकर एक दूसरे के सिर पर मारे जिसके चलते तीन बदमाश घायल हो गए। हालांकि, समय रहते पुलिस ने मौका संभाल लिया। 

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी डॉ. बालकृष्ण सिंगला, डीएसपी फरीदकोट समेत थाना कोतवाली के एसएचओ लाभ सिंह व इंचार्ज सीआईए इंस्पेक्टर हरबंस सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस अधिकारियों ने घटनाक्रम के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। बंबीहा और लारेंस बिश्नोई दोनों गुटों के बीच काफी समय से रंजिश चल रही है। यह घटना भी आपसी रंजिश का ही नतीजा है।

हत्या के केस में पेशी भुगतने आए थे बदमाश 
बंबीहा और लारेंस गैंग के बदमाश फरीदकोट जेल में बंद हैं। बुधवार को दोनों गैंग के 12 बदमाश पेशी पर आए थे। इन बदमाशों के खिलाफ हत्या के केस चल रहे हैं। इनमें से लारेंस गैंग से जुड़े बदमाश यूथ कांग्रेस नेता गुरलाल पहलवान की हत्या के मामले में पेशी भुगतने आया था। जबकि, बंबीहा गुट के बदमाशों पर पिछले दिनों कोटकपूरा में हुई गैंगवार के दौरान हुई हत्या के मामले में केस चल रहा है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here