पटना में अवैध बालू खनन को लेकर दो गुटों में गोलीबारी, 4 लोगों की मौत

पटना. शासन के तमाम दावों के बीच बिहार में अपराधियों के हौसलों में कोई कमी नहीं है. नया मामला बिहटा थाना क्षेत्र के अमदाबाद का है जहां सोन नदी से अवैध बालू निकासी को लेकर दो गुटों में जमकर गोलीबारी हुई है. इस घटना में चार व्यक्ति की गोली लगने से मौत होने की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि इस खूनी जंग में कई लोग घायल हुए हैं. मौके पर बिहटा पुलिस रवाना हो गई है. हालांकि मामले में पटना एएसएसपी ने किसी मौत की पुष्टि नहीं की है, लेकिन स्थानीय पुलिस के अनुसार 4 लोगों की मौत की सूचना है.

बताया जा रहा है कि दो गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई में बुधवार की रात से ही गोलीबारी शुरू हुई थी. हालांकि, गुरुवार की दोपहर में पुलिस ने गोलीबारी बंद होने की बात कही. मिली जानकारी के अनुसार बालू माफियाओं के बीच वर्चस्व के संघर्ष में सैकड़ों राउंड फायरिंग हुई है, जिसमें चार लोगों को गोली लगी.

खबर यह भी मिल रही है कि अवैध बालू खनन के वर्चस्व को लेकर गुरुवार को गोलियां चली हैं. मामला बिहटा-मनेर सीमा सोन तटवर्तीय क्षेत्र अमनाबाद एवं कटेसर का है. हालांकि, पटना एसएसएसपी ने इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन स्थानीय बिहटा थाना पुलिस के अनुसार 4 लोगों को गोली लगने और उसके बाद उनकी मौत हो जाने की सूचना है. गोलीबारी की घटना से क्षेत्र में दहशत है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here