फिरोजपुर: सड़क हादसे में तीन की मौत, 19 लोग घायल

पंजाब के फिरोजपुर में फाजिल्का राजमार्ग पर स्थित गांव गजनी वाला मोड़ (कोट शिंगार सिंह वाला) के नजदीक एक बाइक को बचाते वक्त पीटर रेहड़ा सड़क पर पलट गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 19 लोग जख्मी हैं। पीटर रेहड़े पर लगभग 22 लोग सवार थे। ये सभी जलालाबाद के गांव कटिया वाला के रहने वाले थे और ये रविवार को मल्लांवाला में अपने किसी रिश्तेदार की शोक सभा में शामिल होने जा रहे थे। घायलों को स्थानीय अस्पताल में दाखिल करवाया है। जहां आठ लोगों की नाजुक हालत देख उन्हें फरीदकोट के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। 

सूचना पर थाना लक्खोके बहराम पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पीटर रेहड़ा जलालाबाद की तरफ से आ रहा था। जैसे ही गांव गजनी वाला मोड़ के नजदीक पहुंचा तभी एक बाइक सवार व्यक्ति लिंक रोड से जीटी रोड पर चढ़ रहा था। पीटर रेहड़े के चालक ने बाइक को बचाने का प्रयास किया। 

रफ्तार तेज होने के चलते जैसे ही ब्रेक लगाई की वह पलट गया और तीन बार पलटी खाते सड़क किनारे जा गिरा। इसके बाद वहां पर लोगों की चीख-पुकार से पूरा गांव गूंज उठा। राहगीरों ने जख्मियों को स्थानीय अस्पताल में दाखिल करवाया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें शीलो बाई (55) पत्नी अनंतपाल निवासी चक अरनीवाला, जागीर सिंह (58) निवासी कटिया वाला और शीलो बाई पत्नी रेशम सिंह निवासी ब्रहमणी वाला (घूरी) शामिल है। आठ गंभीर घायलों को फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया है। इनमें रेशम सिंह, तेजा सिंह, सवरना बाई, नत्था सिंह, जोगिंदर सिंह निवासी कटिया वाला, रेशम सिंह, जोगिंदरो बाई व अमर सिंह निवासी कटिया वाला शामिल हैं। मौके पर पहुंचे थाना लक्खोके बहराम के प्रभारी बच्चन सिंह का कहना है कि ये सभी लोग जलालाबाद के कटिया वाला, अरनीवाला के रहने वाले हैं। मल्लांवाला किसी रिश्तेदार के शोक सभा में शामिल होने जा रहे थे। 

दामाद के भोग में जा रहे थे, हादसे में दूसरे दामाद की भी मौत
गांव कटिया वाला निवासी संता सिंह के दामाद की कुछ दिन पूर्व मौत हो गई थी। रविवार को मल्लांवाला में दामाद का अंतिम भोग था। सभी रिश्तेदार पीटर रेहड़े पर सवार होकर मल्लांवाला जा रहे थे। गांव कोट शिंगार सिंह वाला के पास पीटर रेहड़ा पलट गया। इस रेहड़े पर संता का दूसरा दामाद जागीर सिंह सवार था, उसकी भी हादसे में मौत हो गई। 

पीटर रेहड़े पर सवार सभी संता सिंह के रिश्तेदार थे। हादसा होने के बाद जख्मी सड़क पर लेटे तड़प रहे थे। 108 एंबुलेंस बुलाकर सभी को अस्पताल में भेजा। एंबुलेंस आने से पहले राहगीरों ने कपड़ों से जख्म को ढक कर खून रोकने का प्रयास किया। सड़क खून से लाल हो चुकी थी। एक व्यक्ति की हालत चिंताजनक बनी है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here