पांवटा नगर परिषद के पांच सफाई कर्मी कर रहे कोरोना मृतकों का अंतिम संस्कार

विस्तार

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के नगर परिषद पांवटा के पांच सफाई कर्मचारियों की टीम कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों का दाह संस्कार करवा रही है। जानकी परवाह किए बिना टीम इसी माह अब तक 31 मृत संक्रमितों का अंतिम संस्कार करवा चुकी है। नगर परिषद के पांच सफाई कर्मचारी रामदयाल, भरत कुमार, संजय कुमार, पवन कुमार और सुरेश कुमार 9 मई से अब तक 31 कोरोना मृतकों का दाह संस्कार कर चुके हैं।

अंतिम संस्कार कोविड गाइडलाइंस के तहत किए जा रहे हैं। सफाई कर्मियों का कहना है कि महामारी के काल में प्रत्येक व्यक्ति को मानवता दिखाकर लोगों की मदद करनी चाहिए। मृतक कोरोना संक्रमितों का अच्छे से दाह संस्कार हो जाए, इसके लिए प्रयास कर रहे हैं। उधर, पांवटा नगर परिषद की अध्यक्षा निर्मल कौर और कार्यकारी अधिकारी एसएस नेगी ने बताया कि नगर परिषद के पांच सफाई कर्मचारियों की टीम एक माह में 31 कोरोना मृतकों का दाह संस्कार कर चुकी है।

एक दिन 6 मृतकों के संस्कार को भोजन तक नहीं किया

नगर परिषद कमेटी के कर्मचारी बारु राम शर्मा ने कहा कि सफाई कर्मियों की टीम बेहतर काम कर रही है। जब कोरोना संक्रमित मृतक को परिजन तक हाथ लगाने से डरते हैं, ऐसे में टीम कोविड नियमों के तहत मृतकों का अंतिम संस्कार करवा रही है। टीम ने 11 मई को एक ही दिन में 6 कोरोना मृतकों का अंतिम संस्कार किया। उस दिन टीम ने दिन में भोजन तक नहीं किया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here