IPL 2021: खेले जाएंगे आईपीएल के बाकी मैच !, बीसीसीआी ने ECB से किया ये अनुरोध

नई दिल्लीः कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के खतरे को देखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का फैसला ले रखा है। ऐसे में क्रिकेट प्रशंसकों के मन में सवाल है कि आईपीएल के बाकी मैच कब और कहां खेले जाएंगे। 

इस बीच बीसीसीआई ने एक बड़ी अपील की है। बीसीसीआई ने इंग्लैंड एव वेल्स क्रिकेट बोर्ड से अनुरोध किया कि वह टेस्ट सीरीज नियमित समय से पहले शुरू कर दे। ताकि उन्हें अब स्थगित इंडियन प्रीमियर लीग के बचे हुए 31 मैचों को पूरा करने के लिए समय मिल सके। तय समय के मुताबिक भारतीय टीम 4 अगस्त को इंग्लैंड से पहला टेस्ट मैच खेलेगी, जहां मुकाबले खेले जाने हैं। 

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और प्रसिद्ध क्रिकेट लेखक माइकल एथरटन ने इंटरव्यू में बताया है। एक रिपोर्ट के अनुसार स्थगित इंडियन प्रीमियर लीग को पूरा करने के लिए बीसीसीआई ने ईसीबी से टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच को एक सप्ताह पहले कराने की संभावना के बारे में पूछा है। 

इसमें कहा गया है।‘संबंधित बोर्डों के बीच अनौपचारिक चर्चा हुई है, क्योंकि कोविड-19 महामारी के कारण क्रिकेट क्रार्यक्रम काफी प्रभावित हुआ है.’

भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के पूरा होने के बाद छह सप्ताह के संभावित अंतराल को देख रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ यह मुकाबला साउथैम्प्टन में 18-22 जून तक खेला जाएगा।

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच नॉटिंघम ( 4 से 8 अगस्त) में खेला जाएगा। उसके बाद लॉर्ड्स (12-16 अगस्त), लीड्स (25-29 अगस्त), ओवल (2 से 6 सितंबर) और मैनचेस्टर (10-14 सितंबर) में होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here