फ्लिपकार्ट का डिलीवरी ब्वॉय गिरफ्तार, सामान को बदलकर रखता था नकली सामान

मिर्जापुर। अक्सर ऐसे मामले सामने आते है जिसमें ऑनलाइन शॉपिंग कर मंगाया गया सामान ग्राहक को नहीं मिलता। या तो बॉक्स में कुछ नहीं निकलता या कोई नकली चीज या ईंट-पत्थर मिलती है। ऐसे ही एक डिलीवरी ब्वॉय को मिर्जापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह मंगाए गए मोबाइल और अन्य महंगे सामान को बड़ी चालाकी से बॉक्स से निकालकर उसमें नकली चीजें डाल देता था। फिर पार्सल को वापस ब्रांच के रिजेक्ट हब में जमा करा देता था। पुलिस ने उसके पास से कीमती मोबाइल और अन्य सामान बरामद किया। सोमवार को मामले का खुलासा एसपी संतोष मिश्रा ने किया।

उन्होंने बताया कि कटरा कोतवाली क्षेत्र के नटवा रोड पर फ्लिपकार्ट डिलीवरी ई-कार्ट सर्विस का ब्रांच है। ब्रांच मैनेजर अनुपम गुप्ता ने कोतवाली में मामला दर्ज कराया था। आरोप लगाया था फ्लिपकार्ट कंपनी में काम करने वाला डिलीवरी ब्वॉय जालसाजी कर रहा है।

शिकायत में उन्होंने बताया कि अलग-अलग नंबर से फ्लिपकार्ट पर अलग-अलग नाम-पते से कीमती सामान का ऑर्डर करता है। इसके बाद डिलीवरी ब्वॉय से मिलकर पार्सल से वह कीमती सामान निकालकर उसकी जगह टूटी हुई पुरानी वस्तुएं डालकर पार्सल वापस लौटा देता है। जिसे डिलीवरी बॉय रिजेक्ट कर हब में जमा करा देता है। इसके बाद ऑर्डर देने वाला व्यक्ति ऑर्डर कैंसिल करा देता है, जिससे जमा रुपए उसे वापस मिल जाते हैं।

एप्पल कंपनी के कई डिवाइस बरामद

सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा के नेतृत्व में टीम मामले की जांच पड़ताल में जुटी। पुलिस ने अरोपी डिलीवरी ब्वॉय अनश निवासी स्टेट बैंक चौराहा थाना विंध्याचल को गिरफ्तार किया। उसके पास से तीन एप्पल कंपनी का एयरपैड, एप्पल का एक स्मार्ट वाच, सैमसंग का एक स्मार्ट वॉच, सैमसंग गैलेक्सी फोन, तीन चार्जर बरामद किया।

इन सब की कीमत एक लाख 87 हजार रुपये है। पूछताछ में आरोपी ने बताया उसके द्वारा तीन-चार अलग-अलग मोबाइल नंबर का प्रयोग कर फ्लिपकार्ट एकाउंट बनाया गया था। जिससे कीमती सामान का आर्डर किया गया। डिलीवरी ब्वॉय होने का फायदा उठाया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here