एम्स्टर्डम। गुरुवार को एम्स्टर्डम में चाकू से हमला किए जाने के दौरान पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि उन्होंने सेंट्रल डैम स्क्वायर के पास, चाकू से हमला किए जाने वाले इलाके के चारों ओर घेरा बना दिया है।

पुलिस ने एक बयान में कहा, 'फिलहाल हमें चाकू से हमला किए जाने की घटना के कारण या मकसद के बारे में कोई जानकारी नहीं है। यह हमारी जांच का हिस्सा है।' घायलों की स्थिति के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।