चीन में एक महीने में कोरोना से करीब 60000 लोगों की मौत

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हाल ही में चीन की इस बात को लेकर आलोचना की थी कि वह कोविड महामारी के आंकड़ों की कम रिपोर्टिंग कर रहा है। इस बीच, शनिवार बीजिंग ने शनिवार जानकारी दी कि बीते तीस दिनों में देशभर के अस्पतालों में 59,938 लोगों की मौत हुई है।  कोरोना वायरस से मौत हुई है। 

आधिकारिक मीडिया ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार कहा कि 8 दिसंबर से 12 जनवरी के बीच अस्पतालों में मरने वालों की संख्या में 59,938 है। इनमें कोविड-19 से संबंधित मौतें भी शामिल हैं। 

आयोग के चिकित्सा मामलों के विभाग के निदेशक जिओ याहुई ने कहा, चिकित्सा संस्थानों ने कोविड-19 संक्रमण से पैदा हुई सांस की दिक्कतों के कारण 5,503 मौतें दर्ज कीं गईं और कोविड के साथ कैंसर या हृदय रोग से 54,435 मौतें दर्ज की गईं। 

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने बताया कि मरने वालों की औसत आयु 80.3 थी और मरने वालों में नब्बे फीसदी की उम्र 65 या उससे अधिक थी। इसके साथ ही दिसंबर 2019 में वुहान शहर में पहली बार कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद से आधिकारिक मौत का आंकड़ा बढ़कर 65,210 हो गया है। 

चीन ने अपनी सख्त जीरो कोविड पॉलिसी को हटाने के बाद से दैनिक कोविड आंकड़े बंद कर दिए हैं। उसने करीब तीन साल बाद 8 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए अपनी सीमाओं को फिर से खोल दिया है। 

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बुधवार को कहा था कि चीन कोविड महामारी की मौजूदा लहर से हुई मौतों की संख्या को कम करके बता रहा है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here