अफगानिस्तान: काबुल के चाइनीज होटल में धमाका और फायरिंग

अफगानिस्तान के काबुल में सोमवार दोपहर एक धमाका हुआ. इलाके के शहर-ए-नवा होटल को हमलावरों ने निशाना बनाया है. इस होटल को चाइनीज होटल कहा जाता है क्योंकि यहां वरिष्ठ चीनी अधिकारी अक्सर आते-जाते रहते हैं. अब तक, हमलावरों की पहचान अज्ञात है, हालांकि होटल परिसर से तेज गोलियों और धमाकों की आवाजें सुनाई दीं.

जानकारी के मुताबिक हमलावर होटल के अंदर गोलियां चलाते हुए घुसे थे. समाचार एजेंसी एएफपी ने बताया कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के उस होटल में चीनी व्यापारी और अधिकारी अक्सर आते-जाते रहते हैं. अब तक मिली जानकारी के हिसाब से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि हमलावरों की साजिश है कि लोगों को अंदर ही बंदी बनाया जाए. 

बिल्डिंग से निकल रहीं आग की लपटें

घटना स्थल से आ रहे वीडियोज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे इमारत से बाहर की ओर आग की लपटें निकल रही हैं.

स्थानीय पत्रकारों ने दी जानकारी

स्थानीय मीडिया संवाददाता ने हमले के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘काबुल शहर में एक चीनी होटल पर हमला हुआ. होटल के अंदर घुसे कुछ हमलावरों ने गोलीबारी की.’

बता दें कि कुछ दिनों पहले भी काबुल से हमले की खबरें आईं थीं. इससे पहले दिसंबर महीने की शुरुआत में काबुल स्थित पाकिस्तानी दूतावास पर भी हमला हुआ था. उस हमले में राजदूत उबेदुर रहमान निजमानी पर फायरिंग की गई. लेकिन तभी वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने वो गोली खुद खा ली और पाक प्रमुख की जान बचाई. अभी सिक्योरिटी गार्ड घायल बताया जा रहा है और उसका इलाज जारी है. पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस हमले की कठोर शब्दों में निंदा की है. उनकी तरफ से तालिबान सरकार से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की अपील हुई है.

पाक पीएम ने की थी हमले की निंदा

इस हमले पर पाक पीएम शहबाज शरीफ ने ट्वीट किया था कि मैं पाकिस्तान के दूतावास में राजदूत की हत्या की कोशिश करने वाले हमले की कठोर शब्दों में निंदा करता हूं. उस सिक्योरिटी गार्ड को मेरा सलाम है जिसने प्रमुख की जान बचाने के लिए खुद गोली खा ली. वो जल्दी ठीक हो जाए, ऐसी कामना है. मैं मांग करता हूं कि इस मामले में तुरंत जांच शुरू की जाए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here