दुबई पुलिस ने अमीरात में एक हाईवे पर 280 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चलाने के आरोप में एक युवा मोटरबाइक चालक को गिरफ्तार किया है। सोशल मीडिया एक्स, (जो पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर पुलिस ने एक चौंकाने वाला वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे आरोपी शख्स लापरवाही से सड़क पर हाई स्पीड से बाइक चला रहा है और स्टंट दिखा रहा है। उस शख्स को फ्रंट व्हील को ऊपर उठाकर बाइक चलाते हुए भी देखा जा सकता है।

इस साल की शुरुआत में, दुबई ने अपने ट्रैफिक कानूनों में संशोधन किया है। जिसके तहत इन परिस्थितियों में मोटर चालकों पर Dh50,000 का जुर्माना लगाया जाता है:

  • पक्की सड़कों पर मनोरंजन के लिए मोटरसाइकिल चलाना
  • वाहन को लापरवाही से या ऐसे तरीके से चलाना जिससे जीवन या संपत्ति को खतरा हो
  • लाल बत्ती पर नहीं रूकना और उसे पार कर जाना
  • नकली, जाली, अस्पष्ट या गैरकानूनी तरीके से इस्तेमाल की गई नंबर प्लेट के साथ वाहन चलाना
  • जानबूझकर पुलिस वाहन से टकराना या जानबूझकर उसे नुकसान पहुंचाना
  • 18 वर्ष से कम उम्र के व्यक्ति द्वारा वाहन चलाना

जिन वाहनों को जब्त किया गया है उन्हें इन शर्तों के तहत रिहा किया जा सकता है:

  • ट्रैफिक फाइल के अनुसार वाहन पर देय सभी जुर्माने का भुगतान किया गया हो
  • उल्लंघन का सुधार या उसके कारणों को दूर किया जाए
  • दुबई पुलिस द्वारा निर्धारित कोई अन्य शर्तें