इस्राइल और हमास एक साल से अधिक समय जंग लड़ रहे हैं। दोनों देशों के बीच यु्द्ध विराम समझौते पर वार्ता जारी है। बताया जा रहा है कि इस्राइल और हमास के बीच युद्ध विराम वार्ता अंतिम चरण में पहुंच गई है। हमास इस पर तैयार हो गया है कि वह पहले चरण में 33 इस्राइली बंधकों को रिहा कर देगा। बताया जा रहा है कि समझौते को लेकर अंतिम दौर की वार्ता मंगलवार को कतर के दोहा में होगी।

रिहा किए जाने वालों में बंधकों के शव भी होंगे

  • इस्राइल और हमास के बीच हो रहे युद्ध विराम समझौते को लेकर इस्राइल का मानना है कि समझौते के पहले चरण के दौरान रिहा किए जाने वाले 33 लोगों में मृत बंधकों के शव भी शामिल होंगे। बंधकों की रिहाई के बाद समझौता लागू होने के 16वें दिन दूसरे चरण की वार्ता शुरू होगी। 
  • समझौते के मुताबिक इस्राइल की सेना मिस्र-गाजा सीमा के पास फिलाडेल्फिया कॉरिडोर पर तैनात रहेगी। वहीं इस्राइल गाजा के अंदर सीमा पर एक बफर जोन भी बनाएगा। बफर जोन की चौड़ाई को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है। हमास चाहता है कि बफर जोन सीमा रेखा से 300 से 500 मीटर तक रहे, जबकि इस्राइल 2000 मीटर के बफर जोन की बात कर रहा है। 
  • इसके अलावा समझौते के बाद उत्तरी गाजा के लोग अपने क्षेत्र में स्वतंत्र रूप से लौट सकेंगे। मगर सुरक्षा व्यवस्था लागू रहेगी। इसके अलावा इस्राइल ने कहा है कि वह युद्ध के दौरान पकड़े गए फलस्तीनियों को पश्चिमी तट में नहीं छोड़ा जाएगा, बल्कि उनको विदेशी देशों के साथ समझौते के बाद गाजा पट्टी या विदेश भेजा जाएगा।
  • समझौते में यह भी कहा गया है कि गाजा पट्टी में मानवीय सहायता में इजाफा किया जाएगा। इस्राइल गाजा में लोगों को मदद करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के निर्देशों के तहत काम करेगा। 

ट्रंप ने दी थी चेतावनी
इस्राइल हमास के बीच युद्ध विराम समझौते को लेकर ट्रंप ने हमास को चेतावनी दी थी। ट्रंप ने कहा था कि अगर मेरे पदभार ग्रहण करने से पहले इस्राइली बंधक वापस नहीं आए, तो मध्य पूर्व में सबकुछ बर्बाद हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यह हमास के साथ ही किसी के लिए भी अच्छा नहीं होगा। ट्रंप ने सोमवार को कहा कि युद्ध विराम समझौता पूरा होने के करीब है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि दोनों पक्ष एक प्रस्ताव के कगार पर हैं। इसके अलावा अमेरिकी एनएसए जैक सुलिवन ने कहा कि समझौता एक तरह से हो चुका है क्योंकि हमास पर दबाव ज्यादा है। 

दोहा में चल रही वार्ता 
वर्तमान में, गाजा युद्धविराम समझौते और बंधकों की रिहाई को लेकर कतर की राजधानी दोहा में बातचीत चल रही है। इससे पहले 2024 में, कतर ने युद्ध में मध्यस्थता की थी और 24 नवंबर से 1 दिसंबर तक एक सप्ताह के युद्धविराम को लागू किया था। 

यह है मामला
हमास ने सात अक्तूबर 2023 को इस्राइली शहरों पर पांच हजार से ज्यादा रॉकेट दागकर हमले की शुरुआत की थी। इसके बाद हमास के आतंकियों ने इस्राइल में घुसकर लोगों को मौत के घाट उतारा। इसके जवाब में इस्राइल ने हमास आतंकियों के खिलाफ गाजा में ऑपरेशन शुरू किया था। इस ऑपरेशन में गाजा स्थित हमास के ठिकानों पर जबरदस्त बमबारी की गई है, जिससे अधिकतर गाजा खंडहर में तब्दील हो गया है। उस समय हमास ने इस्राइल में हमला कर करीब 1,200 लोगों को मार डाला और 250 लोगों को अगवा कर लिया था। अब भी करीब 100 बंधक गाजा में हैं, जिनमें से इस्राइल का मानना है कि एक तिहाई बंधक हमले में मारे गए थे या कैद में मारे गए।